Dev Diwali 2024: आज देव दिवाली पर इन जगहों पर जरूर जलाएं दीया, मान्यतानुसार देवताओं का मिलेगा आशीर्वाद

Dev Diwali 2024: हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को देव दीपावली मनाई जाती है, जो इस बार 15 नवंबर के दिन है. ऐसे में इस दिन आपको क्या करना चाहिए और कहां पर दीपक जलाना चाहिए, जानिए यहां.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
देव दिवाली को देवताओं की दिवाली कहा जाता है.

Dev Deepawali 2024: हिंदू धर्म में देव दीपावली का विशेष महत्व होता है. दीपावली के बाद कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि पर देव दिवाली मनाई जाती है. कहा जाता है कि इसी दिन भगवान शिव (Lord Shiva) ने देवताओं को त्रिपुरासुर नाम के राक्षस के आतंक से मुक्ति दिलाई थी जिसकी खुशी में बैकुंठ लोक में देवताओं ने दीप जलाकर खुशियां मनाई थीं. इसीलिए हर साल इस पर्व को देव दीपावली के रूप में मनाया जाता है. इस साल देव दिवाली 15 नवंबर, शुक्रवार के दिन मनाई जाएगी. भारत में भगवान शिव की नगरी काशी, हरिद्वार, प्रयागराज में धूमधाम से देव दीपावली मनाई जाती है और इस दिन दीपदान (Deepdan) करने का भी खास महत्व होता है. यहां जानिए आप घर में कहां-कहां दीप जलाकर देव दीपावली मना सकते हैं.

Dev Diwali 2024: सज गए घाट, 20 लाख दीयों से जगमग होगी काशी, जानें कब मनाई जाएगी देव दीपावली

देव दीपावली पर कहां जलाएं दीपक 

देव दीपावली के मौके पर अगर आप घर में दीये लगा रहे हैं तो सबसे पहला दीपक घर के मंदिर में जलाना चाहिए. यहां आप घी का दीपक लगा सकते हैं. इसके बाद भगवान विष्णु और भगवान शिव के मंदिर में दीपक जलाएं, नदी के किनारे दीपक जलाना भी बहुत शुभ माना जाता है. अगर संभव हो तो अपने गुरु या किसी विद्वान ब्राह्मण के घर पर दीपदान करें. पूर्णिमा तिथि पर पीपल के नीचे दीपक (Diya) जलाना भी शुभ माना जाता है. इसलिए आप पीपल के नीचे भी दीपदान करें. वहीं, शाम के समय धान के खेत पर दीपदान करने से घर में कभी भी आर्थिक तंगी नहीं आती है. 

देव दीपावली के मौके पर आप शाम के वक्त तुलसी के पेड़ पर दीपदान करें. घर के मेन गेट के दोनों किनारे दीपक जलाएं, रसोई में जल के स्रोत के पास दीपक जलाएं, घर के ईशान कोण में घी का दीया जरूर रखें. दक्षिण दिशा (South Direction) में एक चौमुखी तेल का दीया भी इस दिन जलाने से अकाल मृत्यु का भय खत्म होता है. आप अपनी श्रद्धा अनुसार देव दीपावली पर 11, 21, 51 और 108 दीपक जला सकते हैं. कहते हैं देव दीपावली पर दीपदान करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है और अकाल मृत्यु का डर भी खत्म होता है.

Advertisement
  • देव दिवाली के दिन पवित्र नदी में स्नान करने का बहुत महत्व माना जाता है. अगर आपके लिए संभव हो तो इस दिन गंगा स्नान जरूर करें और स्नान के बाद दीपदान भी जरूर करें. मान्यता है कि ऐसा करने से 100 अश्वमेध यज्ञ के समान पुण्य प्राप्त होता है.
  • देव दिवाली के दिन घर में तुलसी का पौधा लगाना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी (Ma Lakshmi) की कृपा प्राप्त होती है. इसलिए इस दिन घर में तुलसी का नया पौधा जरूर लगाएं.
  • देव दिवाली के दिन तुलसी जी को पीले रंग का दुपट्टा या चुन्नी चढ़ाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से नौकरी और व्यापार में तरक्की होती है.
  • देव दिवाली के दिन घर में सत्यनारायण भगवान की कथा का पाठ करवाना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन सत्यनारायण भगवान की कथा का पाठ करने या सुनने से भक्तों के सभी प्रकार के कष्टों का नाश हो जाता है और जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली आती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: एक वीडियो जिसमें दिख रहा है आरोपी | Metro Nation @10