'छोटी दिवाली का त्योहार है आया, संग अपने खुशियां लाया' अपने दोस्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश और दिल से कहें Happy Choti Diwali

Happy choti diwali Wishes : छोटी दिवाली पर अपने करीबियों और दोस्तों को सोशल मीडिया या SMS के जरिए बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां आपके लिए हिंदी के चुनिंदा कोट्स और संदेश दिए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Happy choti diwali Status : छोटी दिवाली पर भेजिए ये बधाई संदेश.

Choti Diwali 2023 Wishes: दीपावली (Diwali 2023) महापर्व की शुरुआत हो  चुकी है और धनतेरस के अगले दिन छोटी दिवाली (Chhoti Diwali)यानी नरक चौदस मनाई जाती है. नरक चौदस को नरक चतुर्दशी और रूप चौदस भी कहा जाता है. मान्यता है कि छोटी दिवाली पर यमराज की पूजा करने पर अकाल मृत्यु की आशंका कम होती है और लंबे जीवन की मनोकामना पूरी होती है. इस दिन लोग अपने करीबियों और दोस्तों को विशेज और बधाई संदेश भेजते हैं. अगर आप भी सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए अपने दोस्तों को छोटी दिवाली की विशेज (Chhoti Diwali Wishes) भेजना चाहते हैं तो यहां आपके लिए बधाई संदेश, विशेज, सोशल मीडिया कोट्स और व्हाट्सएप स्टेटस दिए गए हैं.

छोटी दिवाली के शुभकामना संदेश और बधाई (Choti Diwali 2023 Wishes And Quotes)

छोटी दिवाली का दिन है खास,
मां महालक्ष्मी को रिझा लो आज
प्रसन्न होकर आशीर्वाद देंगी
सब इच्छाएं पूरी कर देंगी
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

आपका स्वास्थ्य हो अच्छा, रोग रहें सारे आपसे दूर
आपको घर में बिखरे स्वर्ग सा नूर
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

छोटी दिवाली का त्योहार है आया
संग अपने खुशियां लाया
आपको और आपके परिवार को छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

घर में हो महालक्ष्मी का वास
नरक चतुर्दशी का दिन आपके लिए रहे खास


छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

नरकासुर का कर उद्धार
श्री कृष्ण कहलाए पालनहार
नरक चतुर्दशी का यह त्योहार
बचाता है नरक से हर बार
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

Advertisement

हंसते-मुस्कुराते दीप जलाओ
जीवन में नई खुशियां लाओ
दुःख-दर्द अपना भूलकर
तुम सबको गले लगाओ
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

दीप जलाओ, बांटो मिठाई
चलो मिलकर मनाएं छोटी दिवाली
नरक चतुर्दशी व छोटी दीपावली की हार्दिक बधाई

चौदह दिए चतुर्थी के,
छोटी दिवाली पर जगमगाना
पटाखें और फुलझड़ियां,
नरक चतुर्दशी पर जलाना
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

जगमग-जगमग दिये जलेंगे, आज सभी के घर सजेंगे
खुश होगा हम सभी का मन
खुशियों से भरे सबका जीवन
छोटी दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

Advertisement

पल-पल से बनता है एहसास
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते
और रिश्ते से बनता है कोई खास
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article