Somvati Amavasya 2022: सोमवती अमावस्या पर आज इन मंत्रों का जाप करने से मिलता है शुभ फल, जानिए इस दिन क्या करें

Somvati Amavasya: सोमवती अमावस्या 30 मई को यानी आज है. यह इस साल की आखिरी सोमवती अमावस्या है. मान्याता है इस अवसर पर इन मंत्रों का जाप करना शुभ है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Somvati Amavasya 2022: साल 2022 की आखिरी सोमवती अमावस्या आज है.

Somvati Amavasya 2022: ज्येष्ठ मास की अमास्या को सोमवती अमावस्या (Somvati Amavasya) कहते हैं. इस बार सोमवती अमावस्या 30 मई को यानी आज है. यह इस साल की आखिरी सोमवती अमावस्या (Somvati Amavasya 2022) है. इस अमावस्या का बेहद खास महत्व बताया गया है. इस दिन पतरों के निमित्त तर्पण करने का खास महत्व है. मान्यता है इस दिन विधि पूर्वक तर्पण करने से पतरों (Pitru) का आशीर्वाद मिलता है. इसके अलावा इस दिन भगवान शिव (Lord Shiv) और मां पार्वती (Maa Parvati) की पूजा की जाती है. इस दिन कुछ खास मंत्रों (Mantra) का जाप कर अनंत शुभ फल प्राप्त किया जा सकता है. आइए जानते हैं सोमवती अमावस्या  (Somvati Amavasya) के दिन किन मंत्रों का जाप करना शुभ माना जाता है. 

सोमवती अमावस्या मंत्र | Somvati Amavasya Mantra


गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वती, नर्मदा सिंधु कावेरी जलेस्मिनेसंनिधि कुरू 

अयोध्या, मथुरा, माया, काशी कांचीअवन्तिकापुरी, द्वारवती ज्ञेयाः सप्तैता मोक्ष दायिका

गायत्री मंत्र:- ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्

ॐ पितृभ्य: नम

ऊँ नम: शिवाय मंत्र

ॐ कुल देवताभ्यो नमः

ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः

ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः

ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः

ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः

ॐ नमो भगवते वासुदेवाय

सोमवती अमावस्या पर क्या करें | What to do on Somvati Amavasya

धार्मिक मान्यता के अनुसार, पितृ दोष के छुटकारा पाने के लिए इस दिन पतरों को जल अर्पित किया जाता है. इसके अलावा इस दिन पिंडदान का भी खास महत्व है. 

सोमवती अमावस्या के दिन चंद्रमा को अर्घ्य देना अच्छा माना गया है. इसके अलावा इस दिन शनि से संबंधित वस्तुएं जैसे- काले जूते, काली उड़द, छाता, सरसों तेल का दान किया जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से पितृ देव प्रसन्न होते हैं. 

Advertisement

सोमवती अमावस्या के दिन गंगा या किसी पवित्र नदी में स्नान करना शुभ माना गया है. मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से जीवन के समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं. 

Advertisement

सोमवती अमावस्या के दिन शनि देव, हनुमानजी, भगवान शिव, भगवान विष्णु की पूजा की जाती हैं. मान्यता है कि इनकी पूजा से जीवन में सकारात्मकता आती है. जिससे जीवन खुशहाल रहता है. अगर इस दिन नदी में स्नान नहीं कर सकते हैं तो ऐसे में नहाने का पानी में गंगाजल मिलाकर भी स्नान कर सकते हैं. 

Advertisement

सोमवती अमावस्या के दिन पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए वट वृक्ष में जल देकर उसकी परिक्रमा की जाती है. इसके अलावा इस दिन जरुरतमंदों के बीच दान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

कुतुब मीनार में पूजा मामले में 9 जून को फैसला सुनाएगी साकेत कोर्ट

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश