Astrology Remedies: हर परिवार घर में सुख-समृद्धि की कामना करते हैं. हालांकि इसके लिए मेहनत के अलावा किस्मत का साथ होना भी जरूरी होता है. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि परिवार के सदस्यों की कठिन मेहनत के बावजूद भी बरकत नहीं होती है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में घर-परिवार की तरक्की के लिए कुछ खास उपाय बताए गए हैं. जिनमें से कपूर का उपाय (camphor remedies) असरकारक मान जाता है. आइए जानते हैं कि घर में बरकत के लिए ज्योतिष शास्त्र में कपूर से जुड़े कौन-कौन से उपाय (Kapur ke Upay) बताए गए हैं.
ज्योतिष शास्त्र में कपूर का महत्व | Camphor Importance in Astrology
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कपूर शुक्र ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. शुक्र को ऐश्वर्य, सुख-समृद्धि, सौंदर्य और सौभाग्य का कारक माना जाता है. ऐसे में अगर घर में कपूर से जुड़े ज्योतिषीय उपाय (Astrologycal Remedies) किए जाएं तो इसका लाभ प्राप्त हो सकता है.
घर में कपूर जलाने के नियम
वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार कपूर को घर के दक्षिण दिशा में जलाना शुभ होता है. इसके साथ ही घी में डुबोकर कपूर जलाना ज्यादा अच्छा होता है. कपूर को सही और उचित दिशा में जलाने से घर की निगेटिव एनर्जी नष्ट हो जाती है. जिसके परिणामस्वरूप घर में सुख-शांति का वातावरण बना रहता है. इसके अलावा गाय के शुद्ध देसी घी में कपूर को भिगोकर जलाने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है.
कपूर किस दिशा में जलाएं
वैसे तो घर में रोजाना शाम के समय कपूर जलाना शुभ होता है. हालांकि अच्छे परिणाम के लिए अग्नि कोण यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में सूर्य के ढलने के बाद कपूर जलाकर रख सकते हैं. ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करने से आर्थिक संकट दूर होता है. साथ ही घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. शाम के अलावा सुबह में भी पूजा स्थल पर कपूर जला सकते हैं.
घर के मुख्य द्वार पर
ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, शाम के समय कपूर (Kapoor Ke Upay) के साथ लौंग जलाना भी शुभ होता है. दरअसल दोनों ही सकारात्मक ऊर्जा को संचार करने में सहायक होते हैं. ऐसे में आप लौंग और कपूर को जलाकर घर के मुख्य द्वार पर रख दें. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता है. इसके अलावा अगर आप घर में क्लेश को दूर करने और नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करने के लिए भी लौंग और कपूर का साथ में प्रयोग कर सकते हैं.
Shani Dev: शनि देव जल्द होने जा रहे हैं मार्गी, जहां जानें शनि किन राशियों पर रहेंगे मेहरबान!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)