Budhwar Upay: बुधवार के दिन किये जा सकते हैं कुछ खास उपाय, मान्यतानुसार आर्थिक दिक्कतें होती हैं दूर

Wednesday Upay: सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को गणपति बप्पा का पूजन किया जाता है. जानिए इस दिन किन कामों को करना शुभ मानते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Budhwar Ke Upay: बेहद शुभ माने जाते हैं बुधवार के दिन किये जाने वाले ये काम. 

Lord Ganesha: हिंदू धर्म में सप्ताह के हर दिन को किसी ना किसी देवता से जोड़कर देखा जाता है. सोमवार भोलेनाथ का दिन, मंगलवार बजरंगबली का और बुधवार का दिन भगवान गणेश का दिन कहा जाता है. भगवान गणेश को संकट मोचन भी कहा जाता है जिसका अर्थ होता है हर संकट को हर लेने वाला या संकंट से मुक्ति दिलाने वाला. हर शुभ कार्य से पहले भी भगवान गणेश का पूजन किया जाता है. यहां जानिए घर की आर्थिक परेशानियों (Financial Problems) से मुक्ति पाने के लिए और सुख-समृद्धि के साथ-साथ खुशहाली के लिए बुधवार के दिन कौन-कौन से उपाय किए जा सकते हैं. इन बुधवार उपायों (Budhwar Upay) से माना जाता है कि गणपति बप्पा की विशेष कृपा मिलती है. 

Lakshmi Upay: इन चीजों में माना जाता है मां लक्ष्मी का वास, घर में रखने पर आती है खुशहाली

सुख-समृद्धि के लिए बुधवार के उपाय | Budhwar Upay For Wealth And Prosperity 


 

गणेश स्तोत्र 

गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) को विघ्नहर्ता कहते हैं. यदि आप किसी तरह की आर्थिक दिक्कतों से गुजर रहे हैं तो विघ्नहर्ता गणेश भगवान के ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ कर सकते हैं. इस स्तोत्र का पाठ खासतौर से कर्जमुक्ति के लिए किया जाता है. भक्त इस पाठ के साथ गणेश आरती भी करते हैं. 

गाय को खिलाएं पालक 


मान्यतानुसार बुधवार के दिन गाय को हरी घास या फिर पालक के पत्ते खिलाने बेहद शुभ माने जाते है. गाय को धार्मिक पूजा-अर्चना के बाद भोग या फिर रोटी आदि खिलाई जाती है. इसी तरह बुधवार के दिन पालक खिलाना भी बेहद शुभ होता है. कहते हैं इससे कष्टों का निवारण हो जाता है.

Advertisement
करें लक्ष्मी पूजन 


धन से जुड़ी दिक्कतों के उपाय ढूंढे जा रहे हों और मां लक्ष्मी का जिक्र ना आए ऐसा कम ही होता है. बुधवार के दिन भगवान गणेश के साथ-साथ धन की देवी लक्ष्मी की भी पूजा-आराधना करें. बुधवार के दिन हरी पोटली साथ रखना भी अच्छा माना जाता है, कहते हैं इससे मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) का घर में आगमन होता है. 

Advertisement

लगाएं तिलक 


गणपति बप्पा की पूजा करते समय उनके माथे पर लाल सिंदूर से तिलक लगाया जाता है. भगवान गणेश को सिंदूर का तिलक लगाने से जीवन में सफलता के द्वार खुलते हुए माने जाते हैं. साथ ही, गणपति बप्पा को दूर्वा अर्पित की जा सकती है. 

Advertisement
बुध देव का ध्यान 

Shani राशि गोचर कुछ राशियों पर पड़ सकता है भारी, जानिए किन्हें शनि की साढ़े साती से संभलकर रहने की है जरूरत 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Encounter: Sopore में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़ | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article