Budh Rashi Parivartan 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर महीने कुछ ग्रह राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan) करते हैं. राशि परिवर्तन का असर सभी राशियों पर होता है. वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह (mercury planet) को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है. बुध ग्रह 21 अगस्त को राशि परिवर्तन करने वाले हैं. इस राशि परिवर्तन के दौरान बुध देव (Budh Dev) कन्या राशि (Virgo) में प्रवेश करेंगे. ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, बुध ग्रह मिथुन और कन्या राशि का स्वामी है. बुध, कन्या राशि में उच्च और मीन राशि में नीच के होते हैं. ज्योतिष (Astrology) के जानकारों के अनुसार, बुध ग्रह बुद्धि, ज्ञान, मित्र और व्यापार इत्यादि का कारक ग्रह है. आइए जानते हैं कि बुध ग्रह के गोचर से किन राशियों को लाभ हो सकता है.
कन्या | Virgo
ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, बुध का राशि परिवर्तन (Budh Rashi Parivartan) कन्या राशि में ही होगा. ऐसे में बुध का यह गोचर कन्या राशि के लोगों के लिए खास साबित होगा. सेहत में सकारात्मक सुधार देखने को मिलेगा. इस दौरान धन की कमी दूर होगी. बिजनेस के लिहाज से की गई यात्रा शुभ फलदायी साबित होगी.
सिंह | Leo
बुध के गोचर के सिंह (Leo) राशि वालों को जबरस्त सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति में सुधार नजर आएगा. बिजनेस में अन्य स्रोतों का धन लाभ हो सकता है. नौकरी में आमदनी बढ़ सकती है.
कर्क | Cancer
बुध के गोचर (Budh Gochar 2022) से कर्क राशि वालों को भी लाभ प्राप्त हो सकता है. गोचर की अवधि में कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी. पारिवारिक जीवन में खुशियां बनी रहेगी. इसके साथ ही करियर में उन्नति की संभावना है. लेखन, कंसल्टेशन, पत्रकारिता और निर्देशन से जुड़े लोगों को इस दौरान विशेष लाभ हो सकता है. साथ ही इस क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
मिथुन | Gemini
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मिथुन राशि के लिए बुध का यह गोचर अत्यंत शुभ और लाभकारी माना जा रहा है. इस दौरान पारिवारिक जीवन में सुख का अनुभव करेंगे. कार्यस्थल पर अधिकारिओं का भरपूर सहयोग मिलेगा. इसके अलावा अमूमन हर काम में सफलता मिल सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)