विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2018

भाई दूज 2018: भइया दूज तिलक शुभ मुहूर्त, भाइयों की इस समय करें दौज

Bhaiya Dooj 2018 or Bhai Dooj 2018: दोपहर के बाद शुरू हो रहा है भाई दूज या भइया दूज का शुभ मुहूर्त, इस समय करें अपने भाइयों का तिलक पूजन.

भाई दूज 2018: भइया दूज तिलक शुभ मुहूर्त, भाइयों की इस समय करें दौज
भाई दूज तिलक शुभ मुहूर्त
नई दिल्ली: Bhaiya Dooj or Bhai Dooj: भाई-बहन के प्यार के प्रतीक का पर्व है भाई दूज. इस दिन बहनें भाइयों को अपने घर बुलाकर उन्हें तिलक (Bhai Dooj Tilak Shubh Muhurat) कर और आरती उतारकर भोजन कराती हैं. उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. बदले में भाई बहन की रक्षा का वचन देते हैं और उन्हें तोहफे देते हैं. वहीं, जो भाई-बहन एक-दूसरे से मिल नहीं पाते वो उन्हें भइया दूज की बधाई फोन के जरिए ही भेज देती हैं. मान्यता है कि इस पर्व की शुरुआत मृत्यु के देवता यमराज और उनकी बहन यमुना से हुई. (यहां पढ़ें क्यों मनाते हैं भाई दूज) 

Bhai Dooj 2018 (Bhaiya Dooj): आज है भाई दूज, जानिए तिलक का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, कथा और महत्‍व​

हिंदू कैलेंडर के अनुसार भाई दूज (Bhai Dooj) कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया को मनाया जाता है. वहीं, अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक भइया दूज (Bhaiya Doo) दिवाली के दो दिन बाद आती है. इसके चार दिन बाद छठ (Chhath) होती है. छठ (Chhath Puja) बिहार के बहुत धूमधाम से मनाई जाती है. चार दिनों तक चलने वाली छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खाय से होती है. उसके बाद प्रसाद का दिन होता है. तीसरे दिन शाम को डूबते सूर्य को और चौथे दिन सुबह अर्घ्य दिया जाता है. 

Bhai Dooj 2018: भाई दूज पर बहनों के इन Status और Messages से खुश हो जाएंगे सारे भाई​

भाइया दूज के दिन भी शुभ मुहूर्त पर ही भाई का तिलक पूजन किया जाता है. यहां जानिए किस समय करें भाई को तिलक. 

भाई दूज तिलक का मुहूर्त :
दोपहर 01 बजे 16 मिनट से शुरू होकर 03 बजकर 28 मिनट तक.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com