Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का दिन जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है वैसे-वैसे ही परंपरागत तौर पर पूजा-पाठ किया जाने लगा है. 22 जनवरी के दिन अयोध्या के भव्य राम मंदिर के द्वार भक्तों के लिए खुल जाएंगे जहां वे अपने आराध्य श्रीराम के दर्शन कर सकेंगे. इसी बीच भगवान राम (Lord Rama) के जन्म की कहानी और वजह बता रहे हैं टीवी के राम अरुण गोविल. रामानंद सागर की रामायण में अरुण गोविल (Arun Govil) ने भगवान राम का किरदार निभाया था जिनमें उनकी अर्धांगिनी माता सीता की भूमिका में नजर आईं थी दीपिका चिखलिया. आज सुनिए टीवी के सियाराम की जुबानी राम जन्म की कहानी.
अरुण गोविल बताते हैं, रावण को ब्रह्मा जी से वरदान मिला था कि उसे नर और वानर के सिवा कोई नहीं मार सकता. रावण के डर से देवता भी कांपते थे. रावण का जब पृथ्वी पर अत्याचार बहुत बढ़ गया तो पृथ्वी बहुत बेचैन हो गई और देवताओं के साथ भगवान विष्णु के पास पहुंची. भगवान विष्णु के पास पहुंचकर उन्होंने गुहार लगाई कि प्रभु कृपा करें, प्रभु कृपा करें. इसपर भगवान विष्णु ने कहा कि मैं तुम्हारे ऊपर हो रहे अत्याचार को समाप्त करने के लिए रघुकुल में मनुष्य के रूप में जन्म लूंगा और रावण का वध कर दूंगा. इस प्रकार भगवान राम ने इस धरती पर अवतार लिया.
रामलला की जन्मभूमि पर रामायण में राम, सीता और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी अयोध्या पहुंच गए हैं. वे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उपस्थित रहेंगे.