Laddu Gopal Puja: लड्डू गोपाल को स्नान करवाते समय ध्यान रखें ये बातें, प्रसन्न होंगे बाल गोपाल

अगर आपके घर में लड्डू गोपाल विराजते हैं तो उनको स्नान करवाते समय पंचामृत और चरणामृत के साथ ये गलतियां नहीं करनी चाहिए. इससे आपकी पूजा विफल हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जिस घर में लड्डू गोपाल विराजते हैं वहां उन्हें रोज पंचामृत से स्नान लगाया जाता है.

Laddu Gopal Puja Vidhi: भगवान कृष्ण (Lord krishna) के बाल रूप लड्डू गोपाल (laddu gopal) को घर घर में पूजा जाता है. कई घरों में लड्डू गोपाल की विधिवत पूजा के साथ साथ उनका बिलकुल बच्चों की तरह ख्याल रखा जाता है. उनका मनपसंद भोजन खिलाना,झूला झुलाना, नहलाना (laddu gopal bath), अच्छे अच्छे वस्त्र पहनाना और सुलाना तक बच्चों की भांति होता है.लेकिन कई बार अनजाने में ही सही लेकिन लड्डू गोपाल की पूजा और सेवा में कुछ गलतियां कर देते हैं जिनसे लड्डू गोपाल नाराज हो सकते हैं. चलिए जानते हैं कि लड्डू गोपाल की सेवा और पूजा करते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.

क्‍या रक्षाबंधन के द‍िन रखना चाहिए सावन के आखिरी सोमवार का व्रत, जानें क्या है नियम

लड्डू गोपाल को स्नान करवाते समय ध्यान रखें ये बातें  | Mind these things during laddu gopal bath
लड्डू गोपाल को हमेशा शुद्ध और ताजे जल से ही स्नान करवाना चाहिए. लड्डू गोपाल को स्नान करवाने के बाद बचे हुए जल यानी चरणामृत को फेंकना गलत है. इस चरणामृत को प्रसाद के तौर पर ग्रहण करना चाहिए और दूसरे लोगों में भी वितरित करना चाहिए. चरणामृत को चम्मच या गिलास से पीने की बजाय इसे हथेली में लेकर पीना चाहिए.

लड्डू गोपाल के लिए पंचामृत बनाते समय ध्यान रखें ये बातें | Things to be remember during make panchamrit


जिस घर में लड्डू गोपाल विराजते हैं वहां उन्हें रोज पंचामृत से स्नान लगाया जाता है. आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि पंचामृत तैयार करते समय दूध और दही ताजे होने चाहिए. दूध बिलकुल शुद्ध और पका हुआ होना चाहिए. इसके साथ साथ साथ दही भी ताजा बना होना चाहिए. पंचामृत में बासी दही या दो तीन दिन पुराना दही इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. लड्डू गोपाल को पंचामृत से स्नान करवाते समय खड़े नहीं होना चाहिए. एक आसन पर बैठकर उनको स्नान करवाना चाहिए.

Advertisement


पंचामृत या चरणामृत बच जाए तो क्या करें  what to do when Panchamrit and Charnamrit remain


अक्सर  लड्डू गोपाल को स्नान कराने के बाद पंचामृत और चरणामृत बच जाता है. इसे फेंकने की बजाय प्रसाद के रूप में वितरित करना चाहिए. अगर वो ज्यादा बच गया है तो इसे फेंकने के बजाय गाय या बछड़े को पिला सकते हैं. इसके अलावा इन दोनों चीजों को किसी और जानवर को ना दें. अगर गाय नहीं है तो आप इसे किसी पवित्र पेड़ जैसे पीपल, बरगद आदि की जड़ में डाल सकते हैं.

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Elections में अब 'मिडिल क्लास' का दिल जीतने का दांव, AAP ने केंद्र के सामने रखीं ये 7 मांगें
Topics mentioned in this article