Poja tips : इन आटों से बने दिए जलाने से दूर होती है दरिद्रता, यहां जानिए दीपक जलाने के नियम

Pooja niyam : क्या आपको पता है कि, मिट्टी के दीये के अलावा आप आटे का दीपक बनाकर भी धन की देवी को प्रसन्न कर सकते हैं. अलग-अलग आटे से बने दीए का अपना एक अलग महत्व होता है, जिसके बारे में आज हम अपने इस लेख में बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गेहूं के आटे का दीपक जलाने के फायदे ये हैं कि इससे फंसा हुआ काम हो जाता है और सकारात्मकता भी बनी रहती है.

Aate ke Deepak Ke Upay : घर के मंदिर में और मुख्य द्वार पर सुबह-शाम दीया लगाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. इसके पीछे की मान्यता है कि, ऐसा करने से घर में सदैव देवी लक्ष्मी का वास रहता है. इससे आर्थिक स्थिति अच्छी होती है और घर का वातावरण भी सकारात्मक बना रहता है, लेकिन क्या आपको पता है कि, मिट्टी के दीये के अलावा आप आटे का दीपक बनाकर भी धन की देवी को प्रसन्न कर सकते हैं. अलग-अलग आटे से बने दीए का अपना एक अलग महत्व होता है, जिसके बारे में आज हम अपने इस लेख में बता रहे हैं.

आटे के दीए जलाने के फायदे

  • गेहूं के आटे का दीपक जलाने के फायदे ये हैं कि इससे फंसा हुआ काम हो जाता है और सकारात्मकता भी बनी रहती है. वहीं आप उड़द से बने आटे का दीया जलाते हैं तो इससे शत्रु परास्त होते हैं. 

  • मूंग आटे का दीपक जलाने से घर में सुख शांति बनी रहती है. यदि आप चाहते हैं कि आपकी सारी मनोकामना पूरी हो तो ये उपाय अपनाने शुरू कर दीजिए.

आटे के दीपक जलाने के नियम

आप इनमें से कोई भी दीपक जलाइए उसे घटते से बढ़ते क्रम में करें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आटे के दीपक को पहले दिन 1 जलाएं फिर, दूसरे दिन 2 तीसरे दिन 3,  4 चौथे दिन चार, पांचवे दिन 5, 6ठे दिन छह. ऐसे करते हुए आप दीपक जलाना शुरू कर दीजिए. फिर देखिए कैसे आपके जीवन में सुख शांति आती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


 

Featured Video Of The Day
IND vs AUS Semi Final Match Breaking News: World Cup Final में पहुंची भारतीय Women's Cricket Team
Topics mentioned in this article