खुदा से दुआ है कि यह आखिरी जुम्मा आपको तमाम बरकतों से नवाजे, सभी को यूं दें अलविदा जुम्मा की मुबारकबाद

Alvida Jumma Messages: आखिरी सजदे और आखिरी दुआ का है दिन. आज रमजान के आखिरी जुम्मे पर सभी को कहिए अलविदा जुम्मा मुबारक.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Alvida Jumma Wishes: आज है माह ए रमजान का आखिरी जुम्मा. 

Alvida Jumma Mubark 2025: माह ए रमजान खत्म हो रहा है और ईद (Eid) आने वाली है. रमजान के आखिरी शुक्रवार यानी जुम्मे को अलविदा जुम्मा की मुबारकबाद दी जाती है. इसे रमजान (Ramdan) खत्म होने की निशानी भी माना जाता है. आखिरी जुम्मे पर रहमत और बरकत मांगी जाती है. यह दुआ करने का दिन है, सजदा करने का दिन है और अल्लाह की इबादत का दिन है. आखिरी जुम्मा पर मस्जिद में खास नमाज अदा की जाती है. आखिरी जुम्मा को जुम्मा मुबारक या अलविदा जुम्मा मुबारक के कहकर मनाया जाता है. आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिचितों को जुम्मा मुबारक के यहां दिए मैसेजेस भेज सकते हैं. 

Gift Ideas For Eid Ul Fitr: ईद पर अपनों को दें ये 7 हटकर गिफ्ट्स, इस ईदी को पाकर खुशी का नहीं रहेगा ठिकाना

अलविदा जुम्मा मुबारक मैसेजेस | Alvida Jumma Mubarak Messages

हवा को खुशबू मुबारक,
फिजा को मौसम मुबारक,
दिलों को प्यार मुबारक,
हमारी ओर से आपको अलविदा जुम्मा मुबारक!

फलक से रहमत बरसेगी,
कोई बंदा नहीं रहेगा मायूस,
रमजान का आखिरी जुम्मा आया है,
चारों तरफ खुशियों की बरसात होगी.
अलविदा जुम्मा मुबारक!

Advertisement

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा,
फना हो लब्ज-ए-गम, यही है दुआ,
बरसती रहे हमेशा रहमत-ए-खुदा.
अलविदा जुम्मा मुबारक!

Advertisement

खुदा से दुआ है कि यह आखिरी जुम्मा
आपको तमाम बरकतों और रहमतों से नवाजे.
अलविदा जुम्मा मुबारक!

अंधेरों को नूर देता है जिक्र जिसका,
दिल को सुकून देता है,
उसके दर पर जो भी मांगो,
वह अल्लाह है जरूर देता है.
अलविदा जुम्मा मुबारक!

Advertisement

अलविदा ऐ माह ए रमजान,
रहमतों से तेरा हर लम्हा रहे सदा मेहरबान.
अलविदा जुम्मा मुबारक!

जुम्मा की रोशनी में सजी मस्जिदें, 
हर जुबान पर है बस दुआओं की लकीरें, 
यह आखिरी जुम्मा है बरकतों का नूर,
खुदा से तौबा करो, रहमत होगी जरूर.
अलविदा जुम्मा मुबारक!

Advertisement

अलविदा रमजान, अलविदा जुम्मा,
तेरी रहमत से रोशन रहे हर उम्मा।
तू फिर से लौट कर आना साल के बाद,
तेरी बरकतों की हमें हरदम रहे फरियाद.
अलविदा जुम्मा मुबारक!

अल्लाह करे यह जुम्मा-उल-विदा,
लाए खुशियों की रोशनी बेपनाह
रहमतों की बारिश रहे हर घड़ी,
हर दुआ हो कबूल, हर खुशी हो सदा.
अलविदा जुम्मा मुबारक!

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Donald Trump Threat: बमबारी, Tariff सब लाया पर Iran को America डरा नहीं पाया...अब क्या करेंगे ट्रंप?