Advertisement

अक्षय तृतीया पर सभी को भेजें ये खास संदेश घर में लक्ष्मी आगमन और सुख-समृद्धि आने की कामना के साथ

हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का अत्यधिक महत्व होता है. आप भी इस दिन अपने परिचितों को अक्षय तृतीया के शुभकामना संदेश भेज सकते हैं और उनकी खुशहाली की कामना कर सकते हैं. 

Advertisement
Read Time: 2 mins
अक्षय तृतीया को आखा तीज भी कहा जाता है. 

Akshaya Tritiya 2024: पंचांग के अनुसार, हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर अक्षय तृतीया मनाई जाती है. अक्षय तृतीया हिंदू धर्म का विशेष पर्व है जिसका अत्यधिक महत्व होता है. इस तिथि को बेहद शुभ माना जाता है और इस दिन अबूझ मुहूर्त (Aboojh Muhurt) होता है जिसका अर्थ है कि मांगलिक कार्यों के लिए यह पूरा दिन अत्यधिक शुभ माना जाता है. इस दिन सोना खरीदना भी शुभ होता है और लोग दान-पुण्य, पूजा-पाठ और जप-तप भी करते हैं. इस साल 10 मई, शुक्रवार के दिन अक्षय तृतीया पड़ रही है. इस शुभ अवसर पर आप भी अपने सगे-संबंधियों और परिचितों को अक्षय तृतीया के शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. 

Advertisement

लड्डू गोपाल हो जाएंगे रुष्ट, अगर घर में उनके रहते किए जाएं ये पांच काम

अक्षय तृतीया के शुभकामना संदेश | Akshaya Tritiya Wishes 

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्यौहार

अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं! 

आपके घर में धन की बरसात हो,
लक्ष्मी का वास हो,
संकटों का नाश हो,
शांति का वास हो. 
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं! 

Advertisement

सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां हैं आई
देने आपके परिवार को खुशियां और अक्षय तृतीया की बधाई
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं! 

Advertisement

घनर-घनर बरसे जैसे घटा
वैसे ही हो धन की वर्षा, 
मंगलमय हो यह त्योहार
भेंट में आएं उपहार ही उपहार. 

अक्षय तृतीया की आर्थिक बधाई! 

कामयाबी कदम चूमती रहे
खुशियां आस पास घूमती रहे,
धन की हो भरमार
मिले अपनों का प्यार. 
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं! 

Advertisement

इस अक्षय तृतीया पर 
आपको हर वो खुशी मिले
जिसकी आपने इच्छा की है, 
आपको और आपके परिवार को 
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं! 

Advertisement

अक्षय रहे सुख आपका
अक्षय रहे धन आपका,
अक्षय रहे प्रेम आपका
अक्षय रहे स्वास्थ्य आपका. 
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं! 

आपके घर में धन की बरसात हो 
लक्ष्मी का वास हो, 
संकट का नाश हो
शांति का वास हो. 
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं! 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Akshaya Tritiya 2024: कब है अक्षय तृतीया | जानिए क्या है पौराणिक मान्यता

Featured Video Of The Day
NEET UG Exam 2024 को लेकर देश भर में विरोध, आखिर कब तक होते रहेंगे Paper Leak?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: