Ahoi Ashtami Wishes: आज रखा जाएगा अहोई अष्टमी का व्रत, भेजें सभी को इस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं 

Ahoi Ashtami Date: संतान की खुशहाली के लिए अहोई अष्टमी का व्रत रखा जाता है. इस दिन अहोई माता की पूजा-आराधना की जाती है और संतान की लंबी उम्र के लिए मांएं मनोकामना करती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ahoi Ashtami Wishes: अहोई अष्टमी पर सभी को भेजें शुभकामना संदेश. 

Ahoi Ashtami 2024: हर साल करवाचौथ के चार दिन बाद अहोई अष्टमी का व्रत रखा जाता है. इस व्रत को अहोई आठे के नाम से भी जाना जाता है. इस व्रत को माएं अपनी संतान की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह में अहोई अष्टमी का व्रत (Ahoi Ashtami Vrat) रखा जाता है. इस साल यह व्रत 24 अक्टूबर, गुरुवार के दिन पड़ रहा है. इस दिन मां बच्चे की खुशहाली के लिए व्रत रखती है और अहोई माता से उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. इस दिन मां पार्वती और भगवान शिव की भी पूजा की जाती है. रात के समय मां तारों को देखकर अपना व्रत तोड़ती हैं और जल ग्रहण करती हैं. अहोई अष्टमी व्रत के दिन आप सभी को इस दिन के शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. खासकर माओं को शुभकामनाएं पाकर अच्छा महसूस होगा. 

Chhath Puja Date: इस साल 5 या 7 नवंबर, किस दिन की जाएगी छठ पूजा, यहां जानें सही तारीख

अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं | Ahoi Ashtami Wishes 

मां अहोई का आशीर्वाद आप पर और
आपके परिवार पर हमेशा बना रहे. 
अहोई अष्टमी व्रत की शुभकामनाएं! 

अहोई माता का व्रत आता है हर बार
माता रखें खुला हमेशा अपना द्वार,
और भर दें खुशियों से संसार
ताकि हर साल हम मनाते रहे अहोई माता का त्योहार.
अहोई अष्टमी व्रत की शुभकामनाएं! 

सुख-समृद्धि की हो बौछार,
आ गया अहोई अष्टमी का पावन त्योहार.
अहोई अष्टमी व्रत की शुभकामनाएं! 

सबकी संतानों पर बना रहे अहोई माता का आशीष
आओ मिलकर नवाएं मैया के चरणों में शीश. 
अहोई अष्टमी व्रत की शुभकामनाएं! 

अहोई अष्टमी का ये प्यारा त्योहार
जीवन में लाए खुशियां आपार
मां अहोई करें आपके घर सुख की बरसात. 
अहोई अष्टमी व्रत की शुभकामनाएं! 

सबसे पहले माता की पूजा,
सब कुछ उसके बाद,
यही दुआ है हम सबकी,
माता का सदा बरसे आशीर्वाद.
अहोई अष्टमी व्रत की शुभकामनाएं! 

करते है माता अहोई का व्रत
होगी आपके घर में बरकत,
आओ रात में देंगे तारों को अर्घ्य
करेंगे प्रणाम माता को मानकर आचार्य.
अहोई अष्टमी व्रत की शुभकामनाएं! 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Blast के आरोपी Doctor Umar के वीडियो पर सुनें Psychologist के बड़े खुलासे | Red Fort Blast
Topics mentioned in this article