Today zodiac 2025 : आज 29 अप्रैल का दिन सभी 12 राशियों के लिए क्या कुछ नया लाने वाला है, इसके बारे में बता रहे हैं ज्योतिर्विद एवं वास्तु विशेषज्ञ राकेश चतुर्वेदी. वास्तु विशेषज्ञ राकेश चतुर्वेदी किस राशि के लिए आज कौन सा रंग और अंक शुभ होगा इसकी भी जानकारी आपको आर्टिकल में विस्तार से बता रहे हैं...
Tulsi mala jaap niyam : एक्सपर्ट से जानिए तुलसी माला से जप करने से मिलते हैं कौन से 3 बड़े फायदे
कैसा रहेगा 12 राशियों के लिए 29 अप्रैल का दिन
मेष राशिकोई महत्वपूर्ण कार्य बन जाने से मन प्रसन्न रहेगा. संतान की शिक्षा से संबंधित कुछ भविष्य संबंधी योजनाएं भी फलीभूत होगी.छोटी-छोटी बातों पर बिगड़ना और ओवर कॉन्फिडेंस रखना उचित नहीं है. नजदीकी रिश्तेदार के साथ मिलते समय यह ध्यान रखें कि माहौल में किसी प्रकार की नेगेटिविटी ना उत्पन्न हो.कारोबारी मामलों में कुछ रुकावटें बनी रहेंगी.
लव राशिफल- पारिवारिक जिम्मेदारियों को आप बखूबी निभा पाएंगे. प्रेम-प्रसंग में एक दूसरे के प्रति भावनात्मक नजदीकियां बढ़ेगी.
शुभ अंक - 8
शुभ रंग- बैंगनी
कोई भी कारोबार संबंधी पेपर वर्क करते समय थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. सहयोगियों तथा कर्मचारियों का भी पूर्ण सहयोग रहेगा. ऑफिस में किसी सहयोगी के साथ वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है.व्हीकल या कोई बहुमूल्य वस्तु खरीदने की योजना है, तो ये समय अनुकूल है.
लव राशिफल - घर में सुख-शांति रहेगी.प्रेम सम्बन्ध में सफलता आज मिलेगी.
शुभ अंक- 7
शुभ रंग- सफेद
आय का कोई रुका हुआ साधन पुनः शुरू होने से आर्थिक स्थिति में सुधार आना शुरू होगा.संबंधियों के साथ प्रॉपर्टी या अन्य किसी मुद्दे को लेकर जो गलतफहमियां चल रही थी, वह किसी की मध्यस्थता से हल हो जाएंगी.अपना मनोबल और आत्मविश्वास बनाकर रखें. किसी भी तरह का व्यवधान आने पर तनाव की बजाय समस्या का हल ढूंढने का प्रयास करें.
लव राशिफल - परिवार जनों के बीच उचित सामंजस्य बना रहेगा. प्रेम सम्बन्ध में मेल-मुलाकात प्रसन्नता पूर्ण रहेगी.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - हरा
प्रॉपर्टी आदि में निवेश करने के लिए उत्तम समय है.किसी पर भी विश्वास करने से पहले सभी पहलुओं पर अच्छी तरह सोच-विचार अवश्य करें. कोई आपकी सरलता का नाजायज फायदा उठा सकता है. विद्यार्थी अपने नोट्स अथवा किताबें किसी गैर जिम्मेदार को ना दें.गुस्से और आवेश में आने से परिस्थितियों और बिगड़ सकती हैं.
लव राशिफल - पति-पत्नी के बीच खुशनुमा माहौल रहेगा. किसी पुराने मित्र से मुलाकात बीती यादें ताजा होंगी.
शुभ अंक - 3
शुभ रंग- गुलाबी
फाइनेंस संबंधी मामलों में किसी पर भी विश्वास ना करें. अगर कोई सरकारी कार्यवाही चल रही है, तो उससे संबंधित गतिविधियों में बहुत ही सावधानी बरतने की जरूरत है. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में किसी तरह की परेशानी आ सकती हैं. दूसरों की सलाह आपको भ्रमित कर सकती है.
लव राशिफल - दांपत्य संबंधों में किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है. प्रेम संबंधों में भी किसी प्रकार की गलतफहमी ना होने दें.
शुभ अंक- 6
शुभ रंग- बादामी
कन्या राशि
कहीं भी पूंजी निवेश करने की योजना है तो यह निर्णय फायदेमंद साबित होगा. पिछले कुछ समय से जिस कार्य के लिए प्रयासरत थे आज उससे संबंधित उचित सफलता मिल सकती है. परिवार के साथ किसी यात्रा का भी प्रोग्राम बन सकता है.रियल एस्टेट से जुड़े लोग सावधान रहें, किसी धोखे के शिकार हो सकते हैं.
लव राशिफल - रिश्तेदारों तथा मित्रों के साथ गेट टुगेदर संबंधी प्रोग्राम बनेंगे. युवाओं की दोस्ती और अधिक प्रगाढ़ होंगी.
शुभ अंक - 8
शुभ रंग - नीला
किसी अनुभवी की मदद से कोई रुका हुआ काम हो जाएगा. सुकून और शांति बनाए रखने के लिए धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में कुछ समय अवश्य व्यतीत करें. घर में किसी मेहमान के आगमन संबंधी समाचार मिलेगा.अपनी योजनाओं और गतिविधियों की चर्चा किसी के सामने ना करें और किसी पर भी आंख मूंदकर विश्वास ना करें.
लव राशिफल- दांपत्य संबंधों में मधुरता बनी रहेगी. प्रेम संबंधों को भी पारिवारिक स्वीकृति मिल सकती है.
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- लाल
मन मुताबिक मनचाहे कामों में समय बीतेगा. कई तरह की उपलब्धियां सामने आएंगी. सिर्फ उन्हें सफल बनाने के लिए आपको दृढ़ निश्चय हो कर काम करना है. विद्यार्थियों का ध्यान अपनी पढ़ाई पर एकाग्रचित्त रहेगा. साझेदारी संबंधी व्यवसाय में पारदर्शिता बनाकर रखें. सरकारी सेवारत व्यक्तियों को कोई महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी मिल सकती है.
लव राशिफल - पारिवारिक संबंधों में मधुरता आएगी. लव अफेयर्स के मामलों में भी नजदीकियां बढ़ेंगी.
शुभ अंक- 4
शुभ रंग- जामुनी
किसी भी तरह के वाद-विवाद की स्थिति से खुद को दूर रखना ही उचित है. इस समय व्यक्तिगत अथवा पारिवारिक संबंधी कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय नहीं ले, तो अच्छा है. मानहानि की स्थिति से बचने के लिए अपने स्वभाव में संयम और सहजता बनाकर रखें.ऑफिस में बॉस तथा उच्चाधिकारियों के साथ उत्तम संबंध रखना आपके लिए लाभदायक रहेगा.
लव राशिफल - पति-पत्नी के बीच मधुरता भरे संबंध रहेंगे. प्रेम संबंधों में नजदीकियां आएंगी तथा किसी प्रिय मित्र से मुलाकात हो सकती है.
शुभ अंक - 7
शुभ रंग - हरा
अपने लक्ष्य और योजनाओं को कार्य रूप देने का अनुकूल समय है. आपको अपनी मेहनत के बेहतर परिणाम भी मिलेंगे. संतान से संबंधित कोई खुशखबरी मिलने से मन प्रसन्न रहेगा.किसी गलतफहमी की वजह से नजदीकी मित्र अथवा रिश्तेदार से मनमुटाव हो सकता है. गुस्से के बजाय धैर्य और संयम से परिस्थितियों को संभाले. जोड़ों में दर्द जैसी समस्या बढ़ सकती हैं.
लव राशिफल - पति-पत्नी के संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे. प्रेम संबंधों में भी भावनात्मक नजदीकियां बढ़ेगी.
शुभ अंक- 8
शुभ रंग- नीला
घर में बदलाव संबंधी कुछ कार्य भी सुचारू रूप से हो जाएंगे. फर्नीचर आदि खरीदने संबंधी योग भी बन रहे है.कहीं भी वाद-विवाद की स्थिति बनने पर धैर्य और शांति बनाए रखें, वरना इसकी वजह से थाने आदि के भी चक्कर लगने की आशंका लग रही है. घर के बुजुर्गों की सेहत का भी ध्यान रखना जरूरी है.कहीं पैसा रुका हुआ है तो उसकी वसूली होने की संभावना है.
लव राशिफल- परिवार जन आपसी सामंजस्य द्वारा घर की किसी समस्या को हल करने में सक्षम रहेंगे. आपके रिश्ते कोई अपनों की मंजूरी मिलने से ख़ुशी मिलेगी.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- पीला
मीन राशि
मन मुताबिक गतिविधियों में आपका सुखद समय व्यतीत होगा. संतान की किसी उत्तम गतिविधि से मन प्रसन्न रहेगा. मनोरंजन संबंधी प्रोग्राम भी बनेंगे.किसी भी तरह के वाद-विवाद को आपसी सामंजस्य से सुलझाने का प्रयास करें. किसी भी उधारी संबंधी लेनदेन करना नुकसानदायक हो सकता है.पारिवारिक तनाव को अपने बिजनेस पर हावी न होने दें. टूर एंड ट्रेवल्स, कंप्यूटर, मीडिया आदि से जुड़े क्षेत्रों में मुनाफा दायक स्थितियां बनेंगी.
लव राशिफल-पारिवारिक सुख शांति बनी रहेगी. प्रेम सम्बन्ध में किसी अपने के सहयोग से ग़लतफ़हमी दूर होगी.
शुभ अंक- 2
शुभ रंग -क्रीम
पंचांग अप्रैल 29, 2025, मंगलवार
बैशाख शुक्ल पक्ष द्वितीया, विक्रम संवत 2082, द्वितीया तिथि 05:31 PM तक उपरांत तृतीया | नक्षत्र कृत्तिका 06:47 PM तक उपरांत रोहिणी | सौभाग्य योग 03:53 PM तक, उसके बाद शोभन योग | करण बालव 07:19 AM तक, बाद कौलव 05:31 PM तक, बाद तैतिल 03:48 AM तक, बाद गर
अप्रैल 29 मंगलवार को राहुकाल 03:34 PM से 05:12 PM तक है | चन्द्रमा वृषभ राशि पर संचार करेगा |