कांग्रेस
बीजेपी
कर्नाटक की चिकबल्लापुर लोकसभा सीट (Chikkballapur Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 में हुए चुनाव में कांग्रेस के एम. वीरप्पा मोइली ने जीत हासिल की थी. उन्हें 4,24,800 वोट मिले थे, और 4,15,280 वोट हासिल कर BJP के बी.एन. बच्चे गौड़ा दूसरे पायदान पर रहे थे.
चिकबल्लापुर लोकसभा सीट से 1962 में कांग्रेस के के. चांगलराय रेड्डी, 1965 के उपचुनाव में एच.सी.एल. रेड्डी, 1977 में कांग्रेस के एम.वी. कृष्णप्पा, 1980 में कांग्रेस के एस.एन. प्रसन्न कुमार, 1984, 1989, 1991 में कांग्रेस के वी. कृष्ण राव, 1996 में जनता दल के आर.एल. जालप्पा, और 1998, 1999 व 2004 में कांग्रेस के आर.एल. जालप्पा और 2009 में कांग्रेस के एम. वीरप्पा मोइली ने जीत हासिल की थी.
चिकबल्लापुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटें गौरीबिदनूर, बागेपल्ली, चिकबल्लापुर, येलाहांका, होसकोटे, देवनहल्ली, डोड्डाबल्लापुर, नेलामंगला शामिल हैं.