बीजेपी
बीजेपी
कर्नाटक की बीजापुर लोकसभा सीट (Bijapur Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 के आम चुनाव में BJP के रमेश जिगजिनागी ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 4,71,757 वोट मिले थे, और कांग्रेस के प्रकाश राठौड़ 4,01,938 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.
अगर यहां के इतिहास की बात करें तो सन् 1977 व 1980 में यह सीट कांग्रेस के कलिंगप्पा भीमन्ना के हाथ में थी. 1984 में जनता पार्टी के गुरद्दी शिवशंकरप्पा, 1989 व 1991 में कांग्रेस के गुडादिनि बासगोंडप्पा, 1996 में जनता दल के बसनगौड़ा रुद्रगौड़ा, 1998 में कांग्रेस के एमबी पाटिल, 1999 व 2004 में BJP के बसनगौड़ा पाटिल यतनाल तथा 2009 में BJP के रमेश जिगजिनागी ने यहां कब्जा किया था.
इस निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं, जिनमें मुद्देबिहाल, देवर हिप्पर्गी, बसवना बागेवाड़ी, बबलेश्वर, बीजापुर सिटी, नागथन, इंदी व सिंदगी शामिल हैं.