भारतीय शिक्षण संस्थानों का स्तर बेहतर होता जा रहा है, और QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में शीर्ष दक्षिण एशियाई संस्थानों की टॉप 10 लिस्ट में एक या दो नहीं, सात भारतीय यूनिवर्सिटी शामिल हैं. पड़ोसी देश पाकिस्तान की दो यूनिवर्सिटी इस लिस्ट में जगह बना सकी हैं, जबकि एक यूनिवर्सिटी ईरान की है.
नवंबर के पहले ही हफ़्ते में जारी की गई QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में दक्षिण एशियाई संस्थानों की सूची में पर नज़र डालें, तो सबसे ऊपर अव्वल पायदान पर दिखाई देता है भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IIT-D). समूचे एशिया के शिक्षण संस्थानों की सूची में IIT-D ने इस साल 44वां स्थान हासिल किया है, और वह उस सूची में पहला भारतीय संस्थान है.
QS दक्षिण एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 की फ़ेहरिस्त में दूसरा पायदान हासिल किया है इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (IIT-B) ने, जो पिछले साल तक समूचे एशिया की लिस्ट में 40वें पायदान पर रहकर शीर्ष भारतीय यूनिवर्सिटी थी, लेकिन इस बार वह दूसरे पायदान पर है, और कुल एशिया में 48वें स्थान पर है.
दक्षिण एशियाई शिक्षण संस्थानों की लिस्ट में तीसरा स्थान पाया है आईआईटी-मद्रास ने, जो समूचे एशिया की लिस्ट में इस साल तीन पायदान नीचे सरककर 56वें स्थान पर मौजूद रहा है. दक्षिण एशियाई संस्थानों की शीर्ष सूची में चौथे पायदान पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर मौजूद है, जो समूचे एशिया की लिस्ट में पिछले साल की तुलना में एक पायदान फिसलकर 60वें स्थान पर दिख रहा है.
जुनूबी एशिया, यानी दक्षिण एशिया की फ़ेहरिस्त में पांचवें पायदान पर बेंगलुरू स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस मौजूद है, जो समूचे एशिया की लिस्ट में चार पायदान फिसलकर 62वें पायदान पर पहुंच गया है. इसी लिस्ट में छठे स्थान पर आईआईटी, कानपुर है, जो समूचे एशिया की लिस्ट में पिछले साल की अपनी रैंकिंग की तुलना में चार पायदान गिरा है, और इस साल 67वें पायदान पर है.
QS दक्षिण एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 की टॉप 10 यूनिवर्सिटी में संयुक्त रूप से छठे पायदान पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद स्थित नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइस एंड टेक्नोलॉजी (NUST) मौजूद है, जो इस साल कुल एशिया की सूची में भी IIT, कानपुर के साथ संयुक्त रूप से 67वें स्थान पर ही है.
सूची में आठवां स्थान हासिल किया है भारत की राजधानी में स्थित दिल्ली विश्वविद्यालय ने, जो समूचे एशियाई संस्थानों की सूची में 81वें स्थान पर मौजूद है.
दक्षिण एशियाई संस्थानों में नौवां स्थान मिला है इस्लामाबाद की ही क़ायद-ए-आज़म यूनिवर्सिटी को, जो कुल एशिया सूची में 84वें स्थान पर मौजूद है. टॉप 10 दक्षिण एशियाई यूनिवर्सिटी में आखिरी नाम है ईरान के तेहरान स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ़ तेहरान का, जो समूचे एशियाई संस्थानों की लिस्ट में 87वें पायदान पर मौजूद है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं