विज्ञापन

MBBS प्रोग्राम के आवेदनकर्ता बाद में भी अपलोड कर सकते हैं ग्यारहवीं की मार्क्सशीट: IP University

यूनिवर्सिटी ने स्पष्ट किया है कि अगर किसी वजह से ग्यारहवीं की मार्क्सशीट अपलोड नहीं हो पाई है तो उसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. वैसे आवेदनकर्ताओं से सीट आवंटन के बाद दस्तावेज सत्यापन के समय ग्यारहवीं की मार्क्सशीट अपलोड करा ली जाएगी.

MBBS प्रोग्राम के आवेदनकर्ता बाद में भी अपलोड कर सकते हैं ग्यारहवीं की मार्क्सशीट: IP University
आवेदनकर्ताओं से सीट आवंटन के बाद दस्तावेज सत्यापन के समय ग्यारहवीं की मार्क्सशीट अपलोड करा ली जाएगी. 

न्यू दिल्ली : आईपी यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस प्रोग्राम (कोड 103) में एडमिशन के लिए जिन आवेदनकर्ताओं ने ऑनलाइन फॉर्म भरने के समय ग्यारहवीं की मार्क्सशीट अपलोड नहीं की है, वे इसे बाद में भी अपलोड कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी ने साफ किया है कि सिर्फ उस वजह से आवेदनकर्ता को दाखिला प्रक्रिया से बाहर नहीं किया जाएगा.

यूनिवर्सिटी से संबद्ध तीन मेडिकल कॉलेजों- एनडीएमसी मेडिकल कॉलेज (NDMC Medical college), हिंदू राव मेडिकल कॉलेज (Hindi rao medical college) और अंबेडकर मेडिकल कॉलेज (Ambedkar Medical College) में दाखिले में 85 प्रतिशत दिल्ली राज्य का कोटा लेने के लिए आवेदक का दिल्ली के किसी स्कूल से ग्यारहवीं और बारहवीं दोनों की परीक्षा पास होना जरूरी है.

उसके मद्देनजर एमबीबीएस प्रोग्राम (IPU MBBS Programme 2025) में आवेदन के समय ग्यारहवीं और बारहवीं की मार्क्सशीट एक ही पीडीएफ में अपलोड करना जरूरी है.

यूनिवर्सिटी ने स्पष्ट किया है कि अगर किसी वजह से ग्यारहवीं की मार्क्सशीट अपलोड नहीं हो पाई है तो उसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. वैसे आवेदनकर्ताओं से सीट आवंटन के बाद दस्तावेज सत्यापन के समय ग्यारहवीं की मार्क्सशीट अपलोड करा ली जाएगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com