
KVS Admissions 2025 Results: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने KVS बालवाटिका 1 और 3 की एडमिशन लिस्ट जारी कर दी है. KVS एडमिशन अलॉटमेंट लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर उपलब्ध है. जिन्होंने इसमें एडमिशन के लिए आवेदन किया थे वे अप्लाई कर सकते हैं. अगर एडमिशन के बाद सीटें खाली रहती हैं तो KVS 2 और 7 अप्रैल को बालवाटिका प्रवेश के लिए दूसरी या तीसरी लिस्ट जारी करेगा. जिन छात्रों के नाम मेरिट सूची में दिखाई देंगे, उन्हें अपने प्रवेश की पुष्टि करनी होगी.
KVS Admissions 2025 Results Link
एडमिशन की लास्ट डेट 30 जून 2025
शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों के माता-पिता को KVS बालवाटिका प्रवेश 2025 की पुष्टि करने के लिए डॉक्यूमेंट्स और एडमिशन फीस शुल्क जमा करना होगा. KVS बालवाटिका कक्षाओं के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून है. केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने कहा, "बालवाटिका-I और 3 (जहां भी लागू हो) के लिए लॉटरी का ड्रा अब 26 मार्च के बजाय 28 मार्च को आयोजित किया जाएगा." केवीएस ने 27 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कक्षा 1 लॉटरी परिणाम सूची घोषित की.
केवीएस बालवाटिका 3 एडमिशन के लिए फीस क्लास 1 के समान है. नियमित कक्षाएं तीन घंटे और सप्ताह में पांच दिन आयोजित की जाएंगी. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है.
KVS Admissions 2025 Results: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर, ‘KVS Balvatika Admission List 2025' देखें.
- उपलब्ध एडमिशन लिंक पर क्लिक करें.
- लिस्ट देखें और चयनित स्टूडेंट्स में अपना नाम खोजने के लिए स्क्रॉल करें.
- लिस्ट डाउनलोड करें और इसे भविष्य के लिए सहेजें.
ये भी पढ़ें-MP Board 5th, 8th Result 2025: एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं का रिजल्ट घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं