
IP University : गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (आईपी यूनिवर्सिटी) के बीएससी (एमआईटी) प्रोग्राम (कोड 134) की काउंसलिंग ऑफलाइन मोड में द्वारका कैंपस में 4 अगस्त को आयोजित की जाएगी. इस प्रोग्राम के सभी आवेदक को काउंसलिंग के दिन यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के नाम देय 60 हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज लाने हैं. यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के उतीर्ण सभी आवेदक जिन्होंने इस प्रोग्राम में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है इस प्रोग्राम की पहली काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं.
यह प्रोग्राम यूनिवर्सिटी से संबद्ध होली फैमिली हॉस्पिटल एवं वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में उपलब्ध है. दोनों में क्रमशः 15 और 12 सीटें उपलब्ध हैं. यह कोर्स पूरी तरह रोजगारोन्मुखी है. कोर्स की समाप्ति के बाद सरकारी एवं निजी क्षेत्र में नौकरी के अच्छे अवसर हैं.
इस बारे में विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइट www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in पर उपलब्ध है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं