विज्ञापन

JAM 2025 रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका, कल रात 11:59 बजे तक भरे जाएंगे आवेदन फॉर्म 

JAM 2025 Application: जैम 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने की कल अंतिम तारीख है. इच्छुक उम्मीदवार जैम 2025 की आधिकारिक वेबसाइट https://jam2025.iitd.ac.in से आवेदन करें. 

JAM 2025 रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका, कल रात 11:59 बजे तक भरे जाएंगे आवेदन फॉर्म 
JAM 2025 रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका
नई दिल्ली:

IIT JAM 2025 Registration: जैम परीक्षा के लिए आवेदन करने की कल अंतिम तारीख है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली ( IIT Delhi) शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 को जैम 2025 रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर देगा. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आईआईटी जैम 2025 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे जैम 2025 की आधिकारिक वेबसाइट https://jam2025.iitd.ac.in पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें. हालांकि जैम 2025 परीक्षा शहर, टेस्ट पेपर, श्रेणी और लिंग में परिवर्तन करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर 2024 है.  IIT JAM 2025 Registration: डायरेक्ट लिंक

CTET December 2024 परीक्षा की तारीख फिर बदली, CBSE ने जारी किया नोटिस, रीवाइज्ड डेट देखें

शेड्यूल के अनुसार जैम परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी 2025 को किया जाना है. जिसके लिए एडमिट कार्ड जनवरी 2025 की शुरुआत से डाउनलोड किए जाएंगे. वहीं जैम 2025 परीक्षा परिणाम की घोषणा 19 मार्च 2025 को और जैम 2025 स्कोरकार्ड 25 मार्च 2025 को घोषित किए जाएंगे. जैम 2025 एडमिशन पोर्टल 2 अगस्त 2025 को खुलेगा.

CSIR NET Result 2024 कैटेगरीवाइज घोषित, पीएचडी एडमिशन के लिए 10, 969 उम्मीदवार उत्तीर्ण 

JAM 2025:आवेदन शुल्क

जैम परीक्षा में दो टेस्ट पेपर होते हैं. पेपर के हिसाब से उम्मीदवारों को अलग-अलग शुल्क देना होता है. जैम 2025 एक टेस्ट पेपर के लिए के लिए महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 900 रुपये और दो टेस्ट पेपर के लिए 1250 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को एक टेस्ट पेपर के लिए 1800 रुपये जबकि दो टेस्ट पेपर के लिए 2500 रुपये देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा. 

जैम 2025 के लिए कैसे अप्लाई करें (How to apply for IIT JAM 2025)

  • सबसे पहले जैम 2025 की आधिकारिक वेबसाइट https://jam2025.iitd.ac.in पर जाएं. 

  • इसके बाद होमपेज पर द लास्ट डेट ऑफ जैम 2025 रजिस्ट्रेशन... के https://joaps.iitd.ac.in पर क्लिक करें. 

  • खुलने वाले पेज पर रजिस्टर हियर पर क्लिक कर खुद को पंजीकृ्त करें.

  • रजिस्ट्रेशन के पूरा होने पर सिस्टम द्वारा लॉगिन क्रेडेंसियल जनरेट होगा. 

  • अब लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें.

  • फिर टेस्ट पेपर के हिसाब से शुल्क का भुगतान करें. 

  • अंत में मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर आवेदन जमा कर दें. 

CBSE शीतकालीन स्कूलों की बोर्ड परीक्षा 2025 की डेट जारी, 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 नवंबर से शुरू

क्या है जैम परीक्षा (What is JAM Exam)

जैम का फुल फॉर्म जॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स होता है. यह कॉमन एडमिशन टेस्ट हर साल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs), भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIITs) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (NITs) में मास्टर ऑफ साइंस (एमएससी) और अन्य पोस्ट ग्रेजुएट साइंस प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है. यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) है, जिसमें सात टेस्ट पेपर होते हैं. यह परीक्षा भारत के लगभग 100 शहरों में आयोजित किया जाता है.  जैम 2025 (JAM 2025) में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए आईआईटी में लगभग 3000 सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. बता दें कि जैम का आयोजन 2004 से किया जा रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
BSEB बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाई, इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई 
JAM 2025 रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका, कल रात 11:59 बजे तक भरे जाएंगे आवेदन फॉर्म 
UGC के नए मसौदा नियम : तीन के बजाय चार साल की पढ़ाई के बाद मिलेगी स्नातक ‘ऑनर्स’ की डिग्री
Next Article
UGC के नए मसौदा नियम : तीन के बजाय चार साल की पढ़ाई के बाद मिलेगी स्नातक ‘ऑनर्स’ की डिग्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com