विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 01, 2022

DU PG Admission 2022: पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू होगी

DU PG Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के डीयू पीजी एडमिशन के पहले राउंड की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. छात्र सुबह 10 बजे से आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Read Time: 3 mins
DU PG Admission 2022: पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू होगी
DU PG Admission 2022: पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू होगी
नई दिल्ली:

DU PG Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के डीयू पीजी एडमिशन के पहले राउंड की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. यूनिवर्सिटी ने अपने पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए डीयू पीजी एडमिशन लिस्ट (DU PG Admission List) कल जारी की थी. जिन भी छात्रों का नाम इस लिस्ट में शामिल किया गया है, उन्हें आज 1 दिसंबर, 2022 से कॉलेज में आवेदन करना होगा. डीयू पीजी प्रोग्राम (DU PG programs) में एडमिशन चाहने वाले छात्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in से पहले राउंड के लिए आज सुबह 10 बजे से आवेदन कर सकते हैं. 

WB TET Admit Card 2022: वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन ने जारी किया TET 2022 परीक्षा का एडमिट कार्ड

आवेदन 1 दिसंबर से शुरू होकर 3 दिसंबर 2022 को शाम 5 बजे तक किए जा सकते हैं. बता दें कि डीयू (DU) में सभी प्रोग्रामों के लिए मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है, लेकिन जिन छात्रों का नाम इस लिस्ट में शामिल किया गया है, उन्हें जल्द से जल्द पीजी पाठ्यक्रम (PG courses) के लिए आवेदन करना होगा.

Symbiosis नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट का एडमिट कार्ड इस डेट को होगा जारी, Downloading के समय रखें इन बातों का ध्यान  

डीयू पीजी एडमिशन के पहले राउंड (DU PG Admissions 2022 Round 1 registration) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 दिसंबर, 2022 है. एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के एडमिशन का वेरिफिकेशन 1 दिसंबर से 4 दिसंर, 2022 तक होगा. पहली मेरिट लिस्ट के बाद शुल्क भुगतान की प्रक्रिया 4 दिसंबर से 11:59 बजे तक की जाएगी. 

Delhi Nursery Admission 2023: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की दौड़ शुरू, इसमें भाग लेकर सेट करिए अपने बच्चे का भविष्य

डीयू पीजी एडमिशन के राउंड 1 प्रवेश प्रक्रिया के पूरा होने के बाद, विश्वविद्यालय 7 दिसंबर, 2022 को राउंड 2 के लिए एडमिशन लिस्ट जारी करेगा. इस लिस्ट में जिन छात्रों का नाम शामिल होगा, उन्हें डीयू पीजी एडमिशन के लिए 8 दिसंबर, 2022 सुबह 10 बजे से आवेदन करना होगा. 

DU PG Admission 2022: ऐसे करें आवेदन 

1.सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट pgadmission.uod.ac.in पर जाएं.

2.इसके बाद अपने रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें. 

3.इसके बाद कॉलेज और पाठ्यक्रम की डिटेल दर्ज करें. 

4.इसके बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें. 

5.अंत में आवेदन फॉर्म जमा कर उसका प्रिंटआउट ले लें. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कक्षा 10वीं, 12वीं के प्री बोर्ड दिसंबर से शुरू, दो पालियों में होगी परीक्षा
DU PG Admission 2022: पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू होगी
CLAT 2023 एडमिट कार्ड इस डेट को होगा जारी, जानिए कब होगी परीक्षा और अन्य बातें
Next Article
CLAT 2023 एडमिट कार्ड इस डेट को होगा जारी, जानिए कब होगी परीक्षा और अन्य बातें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;