विज्ञापन

CBSE 10th 12th Answersheet: सीबीएसई स्टूडेंट्स अपने आंसर-शीट की चेकिंग और री-इवैल्यूएशन के लिए कर सकते हैं अप्लाई

CBSE स्टूडेंट्स ध्यान दें, अगर आप अपनी कॉपी का वेरिफिकेशन या रि-इवैल्यूएशन देना चाहते हैं तो अप्लाई कर सकते हैं. सीबीएसई ने प्रक्रिया शुरू करने के लिए नोटिस जारी कर दिया है.

CBSE 10th 12th Answersheet:  सीबीएसई स्टूडेंट्स अपने आंसर-शीट की चेकिंग और री-इवैल्यूएशन के लिए कर सकते हैं अप्लाई
नई दिल्ली:

CBSE 10th 12th Answer sheet: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए परिणाम के बाद की प्रक्रिया की घोषणा कर दी है. आधिकारिक सूचना के अनुसार, छात्र अपनी पसंद के विषयों के लिए अपनी आंसर-शीट की स्कैन की गई कॉपियां प्राप्त कर सकेंगे. इन स्कैन की गई कॉपियों की समीक्षा करने के बाद, वे अंकों के वेरिफिकेशन, आंसरों के पुनर्मूल्यांकन या दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

छात्र अपने कॉपी को पढ़कर गलियां देख सकते हैं इसके बाद री-इवैल्यूएशन करें

आधिकारिक सूचना के अनुसार, केवल वे छात्र जिन्होंने अपनी आंसर-शीट की फोटोकॉपी के लिए आवेदन किया है, वे नंबरों के वेरिफिकेशन के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. फोटोकॉपी प्राप्त करने के बाद, छात्रों को मूल्यांकन में किसी भी गलतियां दिखे तो इसलिए उसे ध्यान से पढ़ें. मूल्यांकित आंसर-शीट के री-इवैल्यूएशन के संबंध में, पात्रता केवल उन उम्मीदवारों तक सीमित है जिन्होंने अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी का अनुरोध किया है. किसी भी प्रश्न पर दिए गए नंबरों के री-इवैल्यूएशन रिक्वेस्ट या चुनौती केवल थ्यैरी पेपर के लिए स्वीकार की जाएगी.

27 मई से कर सकते हैं आवेदन

10वीं के छात्र 27 मई से 2 जून 2025 तक अपनी मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैन की गई कॉपियां प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं. सीबीएसई 10वीं की आंसरशीट की स्कैन की गई प्रतियाँ प्राप्त करने के लिए छात्रों को प्रति विषय 500 रुपये का शुल्क देना होगा. स्कैन की गई प्रतियां प्राप्त करने के बाद, जो छात्र अपने नंबरों से असंतुष्ट हैं, वे अगले चरण में जा सकते हैं. इस दूसरे चरण में, वे अंक वेरिफिकेशन, री-इवैल्यूएशन या दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस चरण के लिए आवेदन विंडो 3 जून से 7 जून तक खुली रहेगी. नंबर वेरिफिकेशन के लिए छात्रों को प्रति आंसरशीट 500 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि पुनर्मूल्यांकन शुल्क 100 रुपये प्रति प्रश्न है.

सीबीएसई सीनियर सेकेंडरी के छात्रों के लिए, पोस्ट-रिजल्ट प्रक्रिया पहले शुरू होती है. सीबीएसई कक्षा 12 के छात्र 21 मई से 27 मई तक अपनी मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैन की गई प्रतियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अपनी मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैन की गई कॉपियां प्राप्त करने के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये प्रति विषय है.

नंबरों के वेरिफिकेशन, री-इवैल्यूएशन या दोनों के लिए आवेदन करने की विंडो 28 मई से 3 जून तक खुली है.नंबरों के वेरिफिकेशन, री-इवैल्यूएशन या दोनों के लिए आवेदन करने का शुल्क सीबीएसई कक्षा 10 के छात्रों के समान है.

ये भी पढ़ें-CBSE Resullt 2025: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम रीवैल्यूऐशन, मार्क्स वेरिफिकेशन और रीवैल्यूऐशन प्रोसेस के लिए कैसे करें अप्लाई
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com