CBSE Board 12th Result LIVE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. छात्र अपना रिजल्ट results.cbse.nic.in पर देख सकते हैं. इसके अलावा इन वेबसाइट्स -cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, and results.cbse.nic.in. पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है. बता दें कि परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से 5 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं. 88.39 प्रतिशत छात्र 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं, जो पिछले वर्ष के पास प्रतिशत से मामूली अधिक है.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें | How to Check CBSE Class 10th, 12th Result 2025
सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.
फिर Class X) Results 2025 या Class XII Results 2025 Announced (सक्रिय होने पर) लिंक पर क्लिक करें.
अब स्टूडेंट रोल नंबर, स्कूल नंबर या एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें.
ऐसा करने के साथ ही सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
अब सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट निकालें और भविष्य के लिए सहेंजे.
CBSE 12th Result LIVE UPDATES
-
May 13, 2025 12:28 (IST)
-
May 13, 2025 12:27 (IST)
-
May 13, 2025 12:04 (IST)
-
May 13, 2025 12:00 (IST)
CBSE Class X Result 2025 Declared : सीबीएसई ने आज 10वीं, 12वीं का रिजल्ट किया साथ ही महाराष्ट्र 10वीं परीक्षा के भी परिणाम घोषित कर दिए हैं. वहीं आज से यानी 13 मई से सीयूईटी यूजी परीक्षा भी शुरू है. देखा जाए तो आज का दिन स्टूडेंट्स का ही दिन रहा.
CBSE Passing Marks: पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर
सीबीएसई परीक्षाओं में कक्षा 10 के छात्रों को थ्योरी और आंतरिक मूल्यांकन दोनों के अंकों को मिलाकर पास होने के लिए 33 प्रतिशत नंबर होने चाहिए.12वीं के छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में अलग-अलग 33 प्रतिशत नंबर होने चाहिए. अगरकोई छात्र इस मानदंड को 01 अंक या उससे कम से पूरा करने में असफल रहता है, तो उसे ग्रेस अंक दिए जा सकते हैं. उसके बाद भी अगर उतने नंबर नहीं आते हैं तो उसे फेल माना जाएगा.
सीबीएसई 12वीं के नतीजे 2025 घोषित, उमंग ऐप पर कैसे डाउनलोड करें?
उमंग ऐप डाउनलोड करें या www.umang.gov.in पर जाएं.
अपने फ़ोन नंबर का उपयोग करके एक अकाउंट बनाएँ और लॉगिन करें.
इसके बाद, “सभी सेवाएँ” पर जाएं.
“12वीं का रिजल्ट” टैब पर क्लिक करें.
अपना एडमिट कार्ड आईडी, रोल नंबर, वर्ष, कक्षा और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
विवरण देखें और भविष्य के संदर्भ के लिए सीबीएसई 12वीं की मार्कशीट डाउनलोड करें.
CBSE 12th Result 2025: इतने बच्चों को देना होगा कंपार्टमेंट एग्जाम
1.29 लाख से अधिक बच्चों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और उन्हें कंपार्टमेंटल एग्जाम देना होगा. कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 16,92,794 उम्मीदवार शामिल हुए थे.
डिजिलॉकर पर सीबीएसई 12वीं रिजल्ट का लिंक एक्टिव, Direct Link
डिजिलॉकर पर सीबीएसई 12वीं रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो चुका है. स्टूडेंट्स नीचे दिए Direct Link से परिणाम देख सकते हैं.
CBSE 12th Result 2025: JNV ने दिया बेस्ट रिजल्ट
जवाहर नवोदय विद्यालय- 99.29 % स्टूडेंट पास
केंद्रीय विद्यालय- 99.05 %
केंद्रीय तिब्बती स्कूल (एसटीएसएस)- 98.96 %
सरकारी सहायता प्राप्त- 91.57 %
सरकारी स्कूल- 90.48 %
स्वतंत्र स्कूल (प्राइवेट)- 87.94 %
CBSE 12th Result 2025: पिछले साल के मुकाबले इस साल अच्छा रहा रिजल्ट
सीबीएसई 12वीं में पिछले वर्ष 87.98 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. लड़कियों का पास प्रतिशत 91.52 रहा था, वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 85.12 फीसदी रहा था. 2023 के मुकाबले रिजल्ट 0.48 फीसदी अधिक रहा था. पिछले साल 10वीं का पास प्रतिशत 93.12 फीसदी दर्ज किया गया था, वहीं इस साल थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई है.
CBSE 12th Result 2025 Live Update: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट डायरेक्ट लिंक
सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं.
CBSE 12th Result 2025: इस बार कुल 88.39 प्रतिशत स्टूडेंट पास
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE 12वीं की परीक्षा में इस बार कुल 88.39 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं, जो पिछले साल से थोड़ा अधिक है. अगर रीजन वाइज बात करें तो विजयवाड़ा 99.60 प्रतिशत पासिंग परसेंट के साथ टॉप पर है. एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से कहीं अधिक बेहतर प्रदर्शन किया है.
दिल्ली ईस्ट के स्टूडेंट्स का क्या रहा हाल
सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में, दिल्ली ईस्ट क्षेत्र के छात्रों का पास प्रतिशत 95 प्रतिशत है. 180162 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. 179422 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे.
दिल्ली ईस्ट क्षेत्र के छात्रों का पास प्रतिशत
सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में, दिल्ली ईस्ट क्षेत्र के छात्रों का पास प्रतिशत 95 प्रतिशत है.
इस साल 1.29 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को पूरक परीक्षा देनी होगी.
इस साल सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी है. कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 88.39 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए, पिछले वर्ष के उत्तीर्ण प्रतिशत से मामूली वृद्धि देखी गई है.सी बीएसई 12वीं रिजल्ट में 1.15 लाख से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, 24,000 से अधिक उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है. इस साल 1.29 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को पूरक परीक्षा देनी होगी.
CBSE Result 2025 LIVE: किस रीजन का रिजल्ट कैसा रहा?
- विजयवाड़ा: 99.60% स्टूडेंट पास
- त्रिवेन्द्रम: 99.32%
- चेन्नई: 97.39%
- बेंगलुरु: 95.95%
- दिल्ली पश्चिम: 95.37%
- दिल्ली पूर्व: 95.06 %
- चंडीगढ़: 91.61%
- पंचकुला: 91.17%
- पुणे: 90.93%
- अजमेर: 90.40%
- भुवनेश्वर: 83.64%
- गुवाहाटी: 83.62%
- देहरादून: 83.45%
- पटना: 82.86%
- भोपाल: 82.46%
- नोएडा: 81.29%
- प्रयागराज: 79.53%
CBSE Board Class 10th 12th Result: पिछले साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट में देखी गई मामूली वृद्धि
पिछले साल सीबीएसई 12वीं का बोर्ड रिजल्ट 13 मई 2024 को घोषित किया गया था. बोर्ड ने सीबीएसई 12वीं के नतीजे करीब 11 बजे घोषित किए थे. साल 2024 में सीबीएसई 12वीं का पास प्रतिशत 87.98% रहा था. 2023 की तुलना में सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 में मामूली वृद्धि दर्ज की गई थी. साल 2025 में 2024 की तुलना में भी मामूली वृद्धि देखी गई है.
CBSE 12th Result LIVE : लड़कियों ने मारी बाजी
सीबीएसई कक्षा 12 के नतीजे आग गए हैं और इसमें 88.39% छात्र पास हुए हैं. बता दें कि पिछले साल से पासिंग प्रतिशत में 0.41% की वृद्धि हुई है. लड़कियों ने लड़कों को 5.94% से ज़्यादा अंकों से पीछे छोड़ दिया है. 91% से ज़्यादा लड़कियां परीक्षा में पास हुईं हैं.