विज्ञापन

CAT 2024 Result: कैट रिजल्ट की घोषणा 20-21 दिसंबर तक, पिछले दो साल से रिजल्ट इसी तारीख पर हो रहा जारी 

CAT Result 2024: पिछले दो साल से कैट परीक्षा का रिजल्ट 21 दिसंबर को जारी होता रहा है, ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भी कैट 2024 रिजल्ट 18 से 20-21 दिसंबर तक जारी कर दिया जाएगा. 

CAT 2024 Result: कैट रिजल्ट की घोषणा 20-21 दिसंबर तक, पिछले दो साल से रिजल्ट इसी तारीख पर हो रहा जारी 
CAT 2024 Result: कैट रिजल्ट की घोषणा 20-21 दिसंबर तक
नई दिल्ली:

CAT 2024 Result Date: नवंबर 2024 के आखिरी हफ्ते में कैट 2024 परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा को हुए 15 दिन से ऊपर हो चुके हैं ऐसे में उम्मीदवारों को कैट 2024 रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. ताजा अपडेट के मुताबिक कैट यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट अगले हफ्ते तक जारी किया जाएगा. पास्ट ट्रेंड के हिसाब से कैट परीक्षा परिणामों की घोषणा 20 दिसंबर 2024 तक की जाएगी. इस बीच, भारतीय प्रबंधन संस्थानों (IIM) ने कैट स्कोर के लिए वेटेज की घोषणा शुरू कर दी है. ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि कैट 2024 रिजल्ट आने वाले दिनों में जारी होंगे. उम्मीदवार अपना रिजल्ट आईआईएम कलकत्ता की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in से चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

CAT 2024 कट-ऑफ 2024 में होगी वृद्धि, IIM अहमदाबाद का अपेक्षित कट-ऑफ 99-100 पर्सेंटाइल अन्य आईआईएम के लिए Cut-offs

आईआईएम कलकत्ता द्वारा 24 नवंबर को कैट परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुई ती, जिसमें मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से ढाई से साढ़े तीन लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था. आईआईएम द्वारा कैट परीक्षा का आंसर-की 3 दिसंबर को जारी किया गया था, जिसपर ऑब्जेक्शन दर्ज करने की अंतिम तारीख 5 दिसंबर थी. कैट आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि को बीते हुए भी एक हफ्ते हो चुके हैं और आईआईएम ने भी रिजल्ट की सारी तैयारी पूरी कर ली है. ऐसे में आईआईएम कैट रिजल्ट के 18 से 20 दिसंबर के बीच घोषित होने की उम्मीद है.

IGNOU जनवरी री-रजिस्ट्रेशन, यूजी और पीजी कोर्सों के लिए 31 जनवरी तक करें Apply

कैट रिजल्ट 40 से 20 दिनों के भीतर

बीते कुछ सालों से कैट परीक्षा का रिजल्ट परीक्षा तिथि से 40 से 20 दिनों के भीतर जारी होता रहा है. वहीं पिछले दो साल से कैट रिजल्ट 21 दिसंबर को जारी किया जा रहा है. साल 2021 में कैट रिजल्ट 3 जनवरी को, साल 2020 में 2 जनवरी और साल 2019 में 4 जनवरी को जारी किया गया था. 

CTET Admit Card 2024: सीटीईटी दिसंबर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड 

IIM और टॉप बी-स्कूलों में दाखिला

कैट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को देश के टॉप आईआईएम में दाखिला मिलता है. आपको बता दें कि कैट स्कोरकार्ड एक साल के लिए वैलिड होता है. ऐसे में कैट 2024 स्कोरकार्ड 31 दिसंबर 2025 तक वैलिड होगा. एमबीए प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों का उपयोग आईआईएम और टॉप बी-स्कूलों यानी बिजनेस स्कूलों में पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए किया जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com