विज्ञापन

AP Inter 1st, 2nd Year Result 2025: एपी इंटर 1st, 2nd ईयर रिजल्ट की घोषणा अप्रैल के दूसरे हफ्ते में, पास ट्रेंड के साथ जानें पूरी डिटेल्स

AP Inter 1st, 2nd Year Result 2025: इस साल एपी ईंटर फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हुईं, जबकि सेकेंड ईयर की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू हुई थीं. रुझानों के हिसाब से एपी ईंटर 1st, 2nd ईयर रिजल्ट सेकेंड विक ऑफ अप्रैल में जारी किया जा सकता है. 

AP Inter 1st, 2nd Year Result 2025: एपी इंटर 1st, 2nd ईयर रिजल्ट की घोषणा अप्रैल के दूसरे हफ्ते में, पास ट्रेंड के साथ जानें पूरी डिटेल्स
AP Inter 1st, 2nd Year Result 2025: एपी इंटर 1st, 2nd ईयर रिजल्ट की घोषणा अप्रैल के दूसरे हफ्ते में
नई दिल्ली:

AP Inter 1st, 2nd Year Result 2025: बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश (BIEAP) द्वारा अप्रैल 2025 के दूसरे सप्ताह में एपी इंटर 1st, 2nd ईयर रिजल्ट 2025 घोषित करने की संभावना है. जारी होने पर स्टूडेंट बीआईईएपी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ NDTV (https://ndtv.in) पर भी अपना बोर्ड रिजल्ट देख सकते हैं. इस साल एपी फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होकर 19 मार्च 2025 को समाप्त हुई थीं. जबकि सेकेंड ईयर की परीक्षाएं 3 मार्च से 20 मार्च तक चली थीं. 

IGNOU June TEE 2025: इग्नू ने जून टीईई असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ाई

पिछले वर्षों का रुझान

पिछले वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो 2024 में एपी इंटर परिणाम 12 अप्रैल को घोषित किए गए थे, जबकि पूरक परीक्षा के नतीजे 18 जून को आए थे. साल 2023 में एपी फर्स्ट और सेकेंड ईयर रिजल्ट 26 अप्रैल को जारी किए गए थे. वहीं साल 2022 में 22 जून, 2021 में 23 जुलाई और 2020 में 12 जून को नतीजे घोषित किए गए थे. इन रुझानों के आधार पर, 2025 के रिजल्ट अप्रैल के दूसरे या तीसरे सप्ताह में आने की उम्मीद है.

कहां चेक करें परिणाम?

स्टूडेंट एपी फर्स्ट, सेकेंड ईयर रिजल्ट 2025 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर देख सकते हैं-

  1. bieap.gov.in  

  2. resultsbie.ap.gov.in  

NDTV पर बोर्ड रिजल्ट 2025

इस साल एनडीटीवी (NDTV) ने बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए एक पेज- https://ndtv.in/education/results शुरू किया है. इस पेज पर स्टूडेंट को अपना नाम, ईमेल, फोन, राज्य, बोर्ड, कक्षा, स्ट्रीम और रोल नंबर दर्ज करना होगा. इस पेज पर स्टूडेंट रिजल्ट वाले दिन या पहले से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 

CBSE Class 10th Result 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, कब होगा जारी, संभावित तारीख

रीवैल्यूएशन का विकल्प

जो छात्र अपने एपी आईपीई फर्स्ट या सेकेंड ईयर के रिजल्टों से संतुष्ट नहीं होंगे, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्रति विषय 100 रुपये शुल्क देकर पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. पुनर्मूल्यांकन के नतीजे मई/जून 2025 में बीआईईएपी के आधिकारिक पोर्टल पर घोषित किए जाएंगे.

कंपार्टमेंट परीक्षा 

जो छात्र एपी फर्स्ट, सेकेंड ईयर परीक्षा 2025 उत्तीर्ण नहीं होंगे, वे अपना स्कोर सुधारने के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा या फिर कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकेंगे. सप्लीमेंट्री परीक्षा का शेड्यूल और अन्य जानकारी एमपी फर्स्ट, सेकेंड ईयर रिजल्ट 2025 घोषित होने के बाद जारी की जाएंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com