विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2022

IIT पटना बीटेक के प्री-प्लेसमेंट में 74% की वृद्धि, छात्र को मिला 82.05 लाख का पैकेज 

आईआईटी पटना के छात्रों को विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर पद के लिए 61.05 लाख रुपये के वेतन पैकेज की पेशकश की है. वहीं इस सत्र का अब तक का अधिकतम वेतन पैकेज 82.05 लाख रुपये रहा है.

IIT पटना बीटेक के प्री-प्लेसमेंट में 74% की वृद्धि, छात्र को मिला 82.05 लाख का पैकेज 
IIT पटना बीटेक के प्री-प्लेसमेंट में 74% की वृद्धि, छात्र को मिला 82.05 लाख का पैकेज 
नई दिल्ली:

IIT Patna Campus Placement: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT,Patna) पटना में बीटेक के लिए कैंपस प्लेसमेंट शुरू हो गया है. आईआईटी पटना के बीटेक 2023 बैच के 61 छात्रों को इस साल 22 कंपनियों से अलग-अलग जॉब प्रोफाइल के लिए प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं. IIT पटना ने अपने एक बयान में कहा, इस सत्र में प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPOs) की संख्या के मामले में संस्थान में 2021-2022 बैच की तुलना में 74 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि हुई है. यही नहीं औसत वेतन पैकेज के मामले में लगभग 16.70 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. पिछले साल आईआईटी पटना के छात्रों को औसतन करीब 24 लाख रुपये का ऑफर मिला था, वहीं इस साल औसत ऑफर बढ़कर 28.50 लाख रुपये हो गया है.

22 कंपनियों से 61 छात्रों को ऑफर

आईआईटी पटना ने कहा कि इस सत्र में अब तक 22 कंपनियों से 61 छात्रों को अलग-अलग जॉब प्रोफाइल के लिए प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं. संस्थान ने कहा Google (एसडब्ल्यूई इंटर्न के लिए 9 ऑफ़र), सैमसंग (10 ऑफ़र) और सर्विस नाउ (6 ऑफ़र) शीर्ष रिक्रूटर्स में से हैं. सॉफ्टवेयर इंटर्न के लिए चार पीपीओ के साथ ट्विलियो और एडोब भी सूची में शामिल हैं. ई-कॉमर्स की जानी-मानी कंपनी एमेजॉन ने आईआईटी पटना के बीटेक 2023 बैच के छात्रों को चार प्री-प्लेसमेंट ऑफर दिए हैं.

अधिकतम वेतन पैकेज 82.05 लाख रुपये

इस साल आईआईटी पटना के छात्रों को विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर पद के लिए 61.05 लाख रुपये और 57.75 लाख रुपये के वेतन पैकेज की पेशकश की है. वहीं इस सत्र का अब तक का अधिकतम वेतन पैकेज 82.05 लाख रुपये रहा है.

छात्रों को इन कंपनियों से भी मिले ऑफर

आईआईटी पटना बीटेक 2023 बैच के छात्रों को एटलसियन, उबर, फ्लिपकार्ट, इनडीड, एसएमएस डेटाटेक, अरिस्टा नेटवर्क्स, अमेरिकन एक्सप्रेस, पब्लिसिस सैपिएंट, परसेप्टिव एनालिटिक्स, एक्सेंचर इंडिया, ब्लूमबर्ग और डायरेक्टआई जैसे नामी कंपनियों से प्री-प्लेसमेंट के ऑफर मिले हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com