दिल्ली: दो तेज रफ्तार ट्रकों के बीच कार फंसने से महिला की मौत

पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये हादसा रविवार देर रात 12 बजे दिल्ली के चंदगीराम अखाड़े के पास हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली में एक सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय एक महिला की उस समय मौत हो गई, जब वह कार चला रही थी और दो तेज रफ्तार ट्रकों के बीच फंस गई. पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये हादसा रविवार देर रात 12 बजे दिल्ली के चंदगीराम अखाड़े के पास हुआ. पुलिस ने आगे बताया कि मृतक की पहचान की जा रही है. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच की जा रही है.

एक अधिकारी ने कहा, "कल रात दिल्ली के चंदगीराम अखाड़े के पास एक दुर्घटना हुई जब एक कार, जिसे 22 वर्षीय महिला चला रही थी, वो तेज रफ्तार ट्रकों के बीच फंस गई. दुर्घटना में महिला की मौत हो गई."

ये भी पढ़ें : हरियाणा हिंसा: महापंचायत ने इमाम हत्या मामले के आरोपियों को रिहा करने के लिए सात दिन का अल्टीमेटम दिया

ये भी पढ़ें : कांग्रेस ने तेलंगाना में मीनाक्षी नटराजन, छत्तीसगढ़ में सिरिवेला प्रसाद को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया

Featured Video Of The Day
Vande Mataram Controversy: संसद में 10 घंटे PM मोदी, प्रियंका, अखिलेश समेत 10 बड़े नेता क्या बोले?
Topics mentioned in this article