दिल्‍ली के अलीपुर एरिया में गोदाम की दीवार गिरी; पांच की मौत, 8 घायल

जानकारी के अनुसार,अलीपुर के बकोली गांव में दोपहर करीब 12:30 बजे एक निर्माणाधीन गोदाम की इमारत गिर गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अलीपुर एरिया में एक गोदाम की दीवार शुक्रवार को गिर गई
नई दिल्‍ली:

द‍िल्‍ली के अलीपुर एरिया में एक गोदाम की दीवार गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि  8 घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, हादसा अलीपुर के बकोली गांव में हुआ जहां शुक्रवार को दोपहर करीब 12:30 बजे एक निर्माणाधीन गोदाम की इमारत गिर गई.  घायलों को राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया है. जानकारी के अनुसार, आज 12:40 बजे कॉल मिली कि अलीपुर के बकोली गांव में एक निर्माणाधीन दीवार गिरी है. मौके पर पहुंचकर पता चला कि एक निर्माणाधीन गोदाम की 100 फीट लंबी और 15 फीट ऊंची दीवार गिर गई है. उस वक्त दीवार के साथ करीब 20 मजदूर नींव की खुदाई कर रहे थे जो दीवार के मलबे की चपेट में आ गए.

एम्बुलेंस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुँची ,13 मजदूरों को मलबे से निकाल लिया गया और उन्हें श्री राजा हरिश्चन्द्र अस्पताल भेजा गया. 13 लोगों में 5 लोगों की मौत हो गई है. मलबे को हटाने के लिए 2 जेसीबी और 5 हाइड्रा काम कर लगे हुए हैं ज़मीन के मालिक का 40 साल का शक्ति सिंह है जो बकोली गांव का रहने वाला है जबकि कांट्रेक्‍टर का नाम सिकंदर है. मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 

* भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 20 हजार से अधिक नए मामले, 47 लोगों ने गंवाई जान
* "बच्चे 7 बजे स्कूल जा सकते हैं, कोर्ट 9 बजे क्यों शुरू नहीं हो सकती..." : भावी CJI ने दिया यह तर्क
* कांग्रेस के तार पाकिस्तान से जुड़े, करंट भी वहीं से आता : हामिद अंसारी को लेकर बीजेपी का तंज

'RSS की तरह PFI में दी जाती थी ट्रेनिंग..' पटना SSP के बयान पर भड़की बीजेपी

Featured Video Of The Day
Bilaspur Train Accident: जहां हुआ रेल हादसा वहां पहुंचा NDTV | GROUND REPORT
Topics mentioned in this article