VIDEO: तेज रफ्तार कार ने राहगीर को मारी जोरदार टक्‍कर, मौके पर ही हुई मौत

सेंट्रल दिल्‍ली एरिया के सीसीटीवी फुटेज में कैद किए गए दृश्‍य में तेज गति से आती SUV को राहगीर को टक्‍कर मारते देखा जा सकता है, हादसे में शख्‍स की मौके पर ही मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राहगीर को टक्‍कर मारने के बाद SUV ड्राइवर भाग निकला
नई दिल्‍ली:

देश की राजधानी दिल्‍ली के जनपथ एरिया का हिट एंड रन घटना का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें एक तेज रफ्तार कार, सड़क से गुजर रहे शख्‍स को टक्‍कर मारकर तेजी से आगे बढ़ जाती है. सेंट्रल दिल्‍ली एरिया के सीसीटीवी फुटेज में कैद किए गए दृश्‍य में तेज गति से आती SUV को राहगीर को टक्‍कर मारते देखा जा सकता है, हादसे में शख्‍स की मौके पर ही मौत हो गई.

यह घटना बुधवार सुबह की है. हादसे में मारे गए शख्‍स की पुलिस 39 वर्षीय गिरधारी के तौर पर की गई है. राहगीर को टक्‍कर मारने के बाद भी कार ड्राइवर रुका नहीं और वाहन को तेजी से दौड़ाकर भाग निकला. पुलिस कार ड्राइवर की तलाश कर रही है.

- ये भी पढ़ें -

* "दिल्ली के CM केजरीवाल के आवास पर हमला, 70 हिरासत में; AAP ने BJP पर लगाए आरोप
* "कैमरे में कैद : बुर्का पहनी महिला ने सोपोर में CRPF कैम्प पर फेंका बम
* "प्रशांत किशोर की 2024 चुनावों के प्लान को लेकर गांधी परिवार से बातचीत, 10 प्वाइंट्स

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Pahalgam Attack के बाद भारत के पाकिस्‍तान पर वार से अब तक क्या-क्या तबाह?