दिल्ली में दर्दनाक हादसा, पूजा का सामान बहा रहे युवक को गाय ने यमुना में दिया धक्का

जैसे ही देवी चरण पूजा का सामान लेकर आगे बढ़े, वहां मौजूद एक छुट्टा गाय ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. देवी चरण का संतुलन बिगड़ा और वे सीधे यमुना के गहरे पानी में जा गिरे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रविवार को देवी चरण यमुना में पूजा का सामान विसर्जित करते समय एक गाय की टक्कर से गिरकर डूब गए
  • पड़ोसी ओमी लाल ने शोर मचाया, लेकिन लोगों के मदद करने से पहले ही देवी चरण पानी में डूब चुके थे
  • स्थानीय पुलिस और गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया
  • परिवार में पत्नी पूनम और बच्चों का बुरा हाल है, उनकी खुशियों का केंद्र अचानक चला गया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

रविवार की सुबह देवी चरण के परिवार के लिए आम दिनों जैसी थी, लेकिन किसे पता था कि यह दिन उनकी जिंदगी का सबसे काला दिन बन जाएगा. मूल रूप से अलीगढ़ के गांव भुन्ना निवासी देवी चरण अपने परिवार के साथ गौतमपुरी, दिल्ली में रहते थे. रोज़ी-रोटी के लिए वे चांदनी चौक की एक कपड़े की दुकान पर वर्षों से काम करते थे. परिवार में पत्नी पूनम, दो बेटियां और एक बेटा हैं. सबकी खुशियों का केंद्र देवी चरण ही थे.

रविवार को देवी चरण ने घर में रखे पूजा के सामान को यमुना में विसर्जित करने का फैसला किया. उनके साथ पड़ोसी ओमी लाल भी थे. दोनों साढ़े तीन पुस्ता, न्यू उस्मानपुर, यमुना किनारे पहुंचे. देवी चरण श्रद्धा से पूजा का सामान विसर्जित करने की तैयारी में लगे थे. आसपास का माहौल शांत था, लेकिन अचानक एक अनहोनी ने सब कुछ बदल दिया.

जैसे ही देवी चरण पूजा का सामान लेकर आगे बढ़े, वहां मौजूद एक छुट्टा गाय ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. देवी चरण का संतुलन बिगड़ा और वे सीधे यमुना के गहरे पानी में जा गिरे. ओमी लाल ने शोर मचाया, लेकिन जब तक लोग कुछ समझ पाते, देवी चरण पानी में डूब चुके थे.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और बोट क्लब की टीम मौके पर पहुंची. गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद देवी चरण के शव को बाहर निकाला और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस खबर के साथ ही देवी चरण के घर में कोहराम मच गया. पत्नी पूनम और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार की खुशियों का केंद्र, बच्चों के सपनों का सहारा, पत्नी की उम्मीद सब कुछ एक झटके में उजड़ गया.

Advertisement

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है. देवी चरण की मौत ने न सिर्फ उनके परिवार को, बल्कि पूरे मोहल्ले को गमगीन कर दिया है. पड़ोसी ओमी लाल की आंखों के सामने घटी इस घटना ने सबको झकझोर दिया.

Advertisement

यह घटना सिर्फ एक परिवार की नहीं, बल्कि समाज के उस दर्दनाक सच की तस्वीर है, जहां बेलगाम घूमते पशु अक्सर जानलेवा साबित हो रहे हैं. सड़क हो या नदी किनारा, इनकी वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं. प्रशासन की लापरवाही और व्यवस्था की कमी का खामियाजा आम लोगों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है.

Advertisement

देवी चरण की मौत के बाद उनके बच्चों की आंखों में अब सिर्फ आंसू हैं और पत्नी पूनम की आंखों में अपने सुहाग के छिन जाने का दर्द. परिवार के भविष्य का सवाल अब अनुत्तरित है. मोहल्ले के लोग भी इस हादसे से स्तब्ध हैं और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि छुट्टा गोवंश की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि किसी और देवी चरण की जिंदगी यूं ही न उजड़े.

देवी चरण की मौत से हर किसी की आंखें नम थीं, हर दिल में सवाल था—क्या देवी चरण की मौत का जिम्मेदार कोई नहीं? क्या प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं बनती कि वह आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे? 

यह हादसा एक चेतावनी है कि अगर समय रहते छुट्टा गोवंश की समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया, तो न जाने कितने और घरों के चिराग यूं ही बुझते रहेंगे. देवी चरण के परिवार का दर्द शब्दों में बयान करना मुश्किल है. उनकी मासूम बेटियां और बेटा अब हर दिन अपने पिता की कमी महसूस करेंगे, और पत्नी पूनम के लिए यह जख्म शायद कभी नहीं भर पाएगा.

समाज और प्रशासन को मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि देवी चरण जैसी घटनाएं दोबारा न हों. छुट्टा गोवंश की समस्या का स्थायी समाधान, नदी किनारों और सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा के इंतजाम, और आम लोगों की जागरूकता यही इस दर्दनाक हादसे से निकला सबसे बड़ा सबक है.

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Controversy: कांवड़ यात्रा के दौरान पहचान की आंच UP से Delhi पहुंची | Karnail Singh