रविवार को देवी चरण यमुना में पूजा का सामान विसर्जित करते समय एक गाय की टक्कर से गिरकर डूब गए पड़ोसी ओमी लाल ने शोर मचाया, लेकिन लोगों के मदद करने से पहले ही देवी चरण पानी में डूब चुके थे स्थानीय पुलिस और गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया परिवार में पत्नी पूनम और बच्चों का बुरा हाल है, उनकी खुशियों का केंद्र अचानक चला गया