प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
देश की राजधानी दिल्ली के चिड़ियाघर में पिछले महीने आवारा कुत्तों के हमले में तीन हिरण मारे गए. अधिकारियों ने यह जानकारी बृहस्पतिवार को दी.उन्होंने बताया कि घटना 12 नवंबर की है. अधिकारियों ने कहा कि कुत्ते आठ फीट ऊंची दीवार को फांदकर हिरणों के बाड़े में घुस गए. उन्होंने बताया कि दो विलुप्तप्राय ‘हॉग हिरण' और एक ‘सिका' या जापानी हिरण अगली सुबह मृत पाए गए.
उन्होंने कहा कि घटना की आंतरिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं. चारदीवारी के एक हिस्से पर कंटीले तार की बाड़ को नुकसान पहुंचा है और उसे ठीक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
PM Modi On India-Pakistan Tension: '20-25 Minute में पाकिस्तान का सीना छलनी हो गया'