गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट के बीच 'सफेद' रंग पर क्यों चौकन्नी पुलिस, पढ़िए क्या है इसकी असल वजह 

गणतंत्र दिवस परेड के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जा चुका है. इस बार के आयोजन में खलल डालने से जुड़े कई अलर्ट भी जारी किए गए हैं. लिहाजा पुलिस हर एक चीज पर बारीकि से नजर बनाए हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा एजेंसिया हाई अलर्ट पर हैं
नई दिल्ली:

गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली समेत देश भर में सुरक्षा व्यस्था को और पुख्ता किया जा चुका है. दिल्ली में होने जा रही गणतंत्र दिवस परेड को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही अलर्ट पर हैं. दिल्ली पुलिस और तमाम अन्य सुरक्षा एजेंसियां इस मौके पर बेहद चौकन्नी हैं. जारी किए गए अलर्ट में खास तौर पर सफेद पाउडर जैसी चीज पर ध्यान देने और सतर्क रहने की बात कही गई है. अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर ये सफेद सा दिखने वाले पाउडर है क्या जिसे लेकर इतनी चौकसी बरती जा रही है.

पिछले साल दिल्ली में हुए दो धमाकों में हुआ था इस्तेमाल

पिछले साल दिल्ली के पश्चिम विहार में सीआरपीएफ स्कूल के पास और प्रशांत विहार में एक मल्टीप्लेक्स के बाहर हुए धमाके बाद जांच एजेंसी को घटना स्थल से सफेद पाउडर ही मिला था. सूत्रों के अनुसार गणतंत्र दिवस के दौरान भी इस तरह के सेफल पाउडर के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है. यही वजह है कि सुरक्षा बलों को इसे लेकर खास निर्देश दिए गए हैं. 

मार्किंग के लिए भी ना हो सफेद चीज का इस्तेमाल

सूत्रों के अनुसार खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले आयोजन के दौरान किसी भी सफेद पाउडर जैसी चीज के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है. सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को इस बात का खास ख्याल रखने को कहा गया है कि कोई भी शख्स परेड ग्राउंड के पास तक ऐसी कोई चीज लेकर ना पहुंच पाए. 

Advertisement

डबल साइट जैकेट को लेकर भी है अलर्ट

सूत्रों के अनुसार खूफिया एजेंसियों को अंदेशा है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर डबल साइड जैकेट पहनकर देशविरोधी तत्व कार्यक्रम के दौरान घुस सकते  हैं. इनपुट तो ये भी मिला है कि ये लोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी कर सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे लोग गणतंत्र दिवस के मौके पर डबल साइडेट जैकेट पहनकर परेड स्थल पर पहुंच सकते हैं. कहा जा रहा है ये लोग डबल साइडेड जैकेट इसलिए पहन कर आ सकते हैं ताकि वह अपने साथ किसी तरह से स्लोगन छिपाकर ला सके. उनका मकसद परेड के दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने का भी हो सकता है. साथ ही वह इन जैकेट्स में छिपाकर ला रहे स्लोगन को भी दिखाने की फिराक में हैं. 

Advertisement

नॉर्थ ईस्ट के कुछ एंडी नेशनल एलीमेंट पर है शक

खूफिया एजेंसियों को मिले इनपुट के अनुसार 26 जनवरी के मौके पर नॉर्थ ईस्ट से आए कुछ देशद्रोही तत्व माहोल को खराब कर सकते हैं. इनपुट मिले हैं कि मणिपुर के एक खास समुदाय के लोग इस मौके का फायदा उठा सकते हैं. पुलिस और खुफिया विभाग के लोग इस थ्रेट को लेकर अभी से ही अलर्ट पर हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly में आज पेश होगी 14 CAG Report | Mahakumbh को लेकर विपक्ष पर CM Yogi का जोरदार प्रहार