"सजा तो पहले से ही तय थी..." - दिल्ली BJP के अध्यक्ष के इस्तीफे पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज

आप ने बुधवार को घोषित हुए चुनाव परिणाम में एमसीडी में बीजेपी का 15 साल का शासन खत्म कर दिया. आप ने इस चुनाव में 134 सीट हासिल की, जबकि बीजेपी ने 104 सीट पर जीत दर्ज की.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने नगर निगम चुनाव में पार्टी की हार के बाद रविवार को इस्तीफा दे दिया. बीजेपी की दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. 

उनके इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, " काफी दिनों से यह चर्चा थी कि एमसीडी के रिजल्ट भारतीय जनता पार्टी के लिए खराब आते हैं तो उनके अध्यक्ष को बदला जाएगा. जिस तरह का कैंपेन भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में चलाया, उसमें इतनी कटुता, गाली गलौज और AAP पर नेतृत्व अंडर द बेल्ट हमले किए गए. इसके बाद यह माना जा रहा था कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष को जाना पड़ेगा."

उन्होंने कहा, " स्वयं आदेश गुप्ता, पटेल नगर सीट से सभी वार्ड में हार गए. नेता विपक्ष रामबीर सिंह बिधूड़ी की विधानसभा में भी ज़्यादातर सीट बीजेपी हार गई. इसकी सजा तय थी. हालांकि ये बीजेपी का इंटरनल मामला है."

बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को घोषित हुए चुनाव परिणाम में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में बीजेपी का 15 साल का शासन खत्म कर दिया. आप ने इस चुनाव में 134 सीट हासिल की, जबकि भाजपा ने 104 सीट पर जीत दर्ज की.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने एक आदेश में कहा, ‘‘भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देश के अनुसार दिल्ली भाजपा अध्यक्ष पद से आदेश गुप्ता का इस्तीफा स्वीकार किया जा रहा है. दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को अगले आदेश तक प्रदेश इकाई का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया जा रहा है.''

यह भी पढ़ें -
-- सुखविंदर सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के सीएम पद की शपथ ली, मुकेश अग्निहोत्री बने डिप्‍टी सीएम
-- Exclusive :"अरविंद केजरीवाल ने बहुत नुकसान किया"-गुजरात चुनाव में हार पर बोले गहलोत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Disha Salian Death Case: साजिश के सबूत नहीं - दिशा सालियान की मौत की जांच में SIT ने कोर्ट में कहा
Topics mentioned in this article