कोरोनावायरस का खौफ: दिल्‍ली में Omicron के अधिक संक्रामक Sub-Variant का पता चला

डॉ.कुमार ने बताया कि ओमिक्रॉन का यह वेरिएंट तेजी से फैलता है और इसके पिछले संक्रमण और वैक्‍सीनेशन से 'बचने' की आशंका अधिक है

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोनावायरस वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron)के अधिक संक्रामक सब वेरिएंट का पता चला है. एक शीर्ष मेडिकल अधिकारी के अनुसार, दिल्‍ली के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्‍पताल में जीनोम सीक्‍वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल से कोरोनावायरस के इस नए सब वेरिएंट का पता चला.LNJP  अस्‍पताल के मेडिकल डायरेक्‍टर डॉक्‍टर सुरेश कुमार ने एनडीटीवी को बताया कि कई सैंपल्‍स में ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट BA 2.75 का पता चला है. दिल्‍ली में कोविड-19 के मामलों और पॉजिटिविटी रेट में इजाफे के बीच कोरोना का यह सब वेरिएंट मिला है

मेडिकल डायरेक्‍ट ने बताया कि अस्‍पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्‍या भी बढ़ी है. डॉ. कुमार ने बताया कि ओमिक्रॉन का यह वेरिएंट तेजी से फैलता है और इसके पिछले संक्रमण और वैक्‍सीनेशनल से 'बचने' की आशंका अधिक है. न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, डॉ. कुमार ने कहा, "रिपोर्ट में ओमिक्रॉन का सब वेरिएंट BA 2.75 पाया गया है. इसके संचरण (transmission) की दर अधिक है. जीनोम सीक्‍वेंसिंग के लिए भेजे गए 90 सैंपल्‍स की स्‍टडी रिपोर्ट में यह निष्‍कर्ष सामने आया है. यह सब वेरिएंट उन लोगों पर भी अटैक करता है जिनके पास पहले से ही एंटीबॉडी है आर जो वैक्‍सीन ले चुके हैं." 

हालांकि उन्‍होंने कहा कि नए मामलों में संक्रमण की गंभीरता कम हे लेकिन बुजुर्गों और co-morbidities(सह-रुग्णता वाले लोगों )के लिए जोखिम है. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19  के  2,445 के नए मामले सामने आएं है, यह संख्‍या 6 फरवरी के बाद सर्वाधिक है. कोविड पॉजिटिविटी रेट आज बढ़कर 15.41 फीसदी पहुंच गया है जबकि सात लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है.  

* कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 21 अगस्त से, राहुल गांधी के लड़ने पर अभी संशय!
* मनीष सिसोदिया बोले- दिल्ली नगर निगम में हुआ 6000 करोड़ का घोटाला, CBI जांच की मांग की
* JDU वाले आए थे नीतीश को उपराष्ट्रपति बना दीजिए, आप बिहार में शासन कीजिए- सुशील मोदी का आरोप

Featured Video Of The Day
Vaishno Devi University में एडमिशन पर मजहबी बवाल, CM Omar Abdullah ने उठाए सवाल | Jammu Kashmir