दिल्ली चुनाव से पहले मतदाता सूची में छेड़छाड़ की कोशिश, CM आतिशी का केंद्र पर आरोप

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार मतदाता सूचियों से आम आदमी पार्टी (आप) के समर्थकों के नाम हटाकर चुनाव प्रक्रिया में छेड़छाड़ का प्रयास कर रही है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का डर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार मतदाता सूचियों से आम आदमी पार्टी (आप) के समर्थकों के नाम हटाकर चुनाव प्रक्रिया में छेड़छाड़ का प्रयास कर रही है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का डर है.

भाजपा ने इन आरोपों को खारिज किया और कहा कि आम आदमी पार्टी भी ‘इंडिया' गठबंधन के अपने अन्य सहयोगियों की तरह आसन्न चुनावी हार के कारण इस तरह की बयानबाजी कर रही है. दिल्ली की सत्ता से उसका बाहर होना निश्चित है.

आतिशी ने मुख्य सचिव धर्मेंद्र को पत्र भी लिखा है और एक जिला मजिस्ट्रेट और एक उप-विभागीय मजिस्ट्रेट के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग की. इन पर मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि वे मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम हटाने में शामिल थे.

पत्र में कहा गया है, "मुझे विश्वसनीय रूप से सूचित किया गया है कि राजस्व विभाग के कुछ अधिकारी, जो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने और सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार हैं, इसके बजाय बड़े पैमाने पर मतदाताओं के नाम हटा रहे हैं."

मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा कि मुख्य सचिव को अधिकारियों द्वारा बड़े पैमाने पर मतदाता सूची में हेरफेर की संभावना की जांच करने और दोषी पाए जाने पर (अधिकारियों पर) कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाता है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी में प्रस्तावित हैं.

वहीं, आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया, "केंद्र सरकार गलत तरीकों से दिल्ली चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है. वे मतदाता सूची से मतदाताओं को हटाने की साजिश रच रहे हैं, खास तौर पर आप से जुड़े लोगों को." भाजपा ने इन आरोपों को लेकर आम आदमी पार्टी पर पलटवार किया.

भाजपा ने एक बयान में कहा, "हरियाणा और महाराष्ट्र में भाजपा की शानदार जीत और उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान के उपचुनावों में मिली जीत के बाद, आम आदमी पार्टी जैसे विपक्षी दल अब अपनी आसन्न हार से जनता का ध्यान हटाने के लिए चुनावी प्रक्रिया और निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठा रही हैं."

आप की वरिष्ठ नेता ने दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा 28 अक्टूबर को 29 उप संभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के तबादले के आदेश का हवाला दिया और इसे कथित साजिश में पहला कदम बताया.

Advertisement

आतिशी ने यह भी दावा किया कि सात विधानसभा क्षेत्रों की देखरेख करने वाले एक जिलाधिकारी (डीएम) ने अधिकारियों को 20,000 मतदाताओं के नामों को सूची से हटाने का निर्देश दिया था.

बूथ स्तर के अधिकारियों से ऐसी कार्रवाइयों का विरोध करने की अपील करते हुए उन्होंने उनसे किसी भी अनुचित दबाव को रिकॉर्ड करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, "अगर कोई आपको मतदाताओं के नाम काटने के लिए मजबूर करने की कोशिश करता है, तो इसे रिकॉर्ड करें और मुझे भेजें. मैं कार्रवाई कराऊंगी. भारत का संविधान आज आपके हाथों में है."

फरवरी 2025 में दिल्ली में चुनाव होने हैं. ‘आप' 2020 की शानदार जीत के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, जहां उसने 70 में से 62 सीट पर जीत दर्ज की थी.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: मनमोहन सिंह के स्मारक पर सियासी झगड़ा क्यों?