विशेष कानून के तहत विवाह पंजीकरण कराने के लिए भारतीय होना जरूरी नहीं: अदालत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा है कि विशेष विवाह अधिनियम के तहत विवाह के पंजीकरण के लिए वैवाहिक जोड़े में से कम से कम एक का भारतीय नागरिक होना जरूरी नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा है कि विशेष विवाह अधिनियम के तहत विवाह के पंजीकरण के लिए वैवाहिक जोड़े में से कम से कम एक का भारतीय नागरिक होना जरूरी नहीं है. न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने ओसीआई कार्डधारक एक हिंदू कनाडाई नागरिक और एक ईसाई अमेरिकी नागरिक को यहां विशेष कानून के तहत अपनी शादी पंजीकृत कराने की अनुमति दी और कहा कि ‘‘कोई भी दो व्यक्ति'' और ‘‘नागरिक नहीं'', अधिनियम के तहत अपनी शादी रचाने की मांग कर सकते हैं.

दंपती ने पिछले साल उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, क्योंकि छह महीने से अधिक समय तक शहर के निवासी होने के बावजूद वे अपनी शादी के पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ थे, क्योंकि वेबसाइट के अनुसार, कम से कम एक पक्ष के भारतीय नागरिक होना जरूरी था.

अदालत ने संबंधित सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि वह याचिकाकर्ता जोड़े के विवाह पंजीकरण के आवेदन को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार बिना किसी आपत्ति के संसाधित करे.

ये भी पढ़ें:-

बीजेपी ‘गंगा' की तरह, इसमें डुबकी लगाएं और पापों से मुक्ति पाएं : विपक्षी नेताओं से बोले त्रिपुरा के सीएम

...जब चुनाव कैंपेन के बीच 10 साल के बच्चे की सर्जरी करने अस्पताल पहुंचे त्रिपुरा के CM, VIDEO हो रहा वायरल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Elections 2025: प्रचार का आखिरी दिन! अमित शाह को मखाना माला, Yogi पर फूल