तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदलने की तैयारी! महर्षि वाल्मीकि के नाम पर करने की मांग

दिल्ली विधानसभा चुनाव के वक्त सबसे पहले बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदलकर महर्षि वाल्मीकि जी के नाम पर करने की मांग रखी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

दिल्ली के ऐतिहासिक ताल कटोरा स्टेडियम का नाम बदला जाएगा. सूत्रों के मुताबिक ताल कटोरा स्टेडियम का नाम महर्षि वाल्मीकि स्टेडियम रखा जा सकता है. NDMC की 12 जून को बैठक में तालकटोरा स्टेडियम के नाम बदलने का प्रस्ताव लाया जा सकता है. इससे पहले NDMC ने राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ रखा था.

तालकटोरा स्टेडियम का नाम क्यों बदलने की मांग
दिल्ली विधानसभा चुनाव के वक्त सबसे पहले बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदलकर महर्षि वाल्मीकि जी के नाम पर करने की मांग रखी थी. दरअसल, नई दिल्ली विधानसभा में महर्षि वाल्मीकि मंदिर में झाड़ू लगाकर अरविंद केजरीवाल ने अपनी राजनीति की शुरुआत की थी. PM मोदी ने भी अपने स्वच्छता अभियान की शुरुआत यहीं से की थी. अब तालकटोरा स्टेडियम का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखने की मांग के मद्देनजर ये फैसला लिया जा सकता है.

तालकटोरा स्टेडियम कहां है और क्यों महत्वपूर्ण है?
तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में स्थित एक प्रमुख खेल का मैदान है, जो तालकटोरा गार्डन के पास स्थित है. कॉमनवेल्थ गेम्स के वक्त भी यहां कई गेम्स को करवाया गया था. इस स्टेडियम का उपयोग विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं और आयोजनों के लिए किया जाता है. हाल ही में दिल्ली सरकार ने इस स्टेडियम में दिल्ली गेम्स का आयोजन किया था, जिसमें देशभर से खिलाड़ियों ने भाग लिया था.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Uttarkashi Cloudburst | US Tariff on India | Rahul Gandhi on EC | Huma Qureshi
Topics mentioned in this article