दिल्ली : भूमिहीन कैंप के लोगों से मिलने पहुंची पूर्व CM आतिशी, पुलिस ने किया डिटेन

आम आदमी पार्टी ने आतिशी को हिरासत में लिए जाने के बाद ट्वीट करते हुए कहा, मद्रासी कैंप और वजीरपुर इलाके समेत दिल्ली की कई जगहों की झुग्गियां उजाड़ने के बाद बीजेपी की गंदी नजर अब भूमिहीन कैंप की झुग्गियों पर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

दिल्ली के कालकाजी के भूमिहीन कैंप पर चल रहे बुल्डोजर की करवाई को लेकर दिल्ली की नेता विपक्ष आतिशी पहुंची थी. आतिशी जिन लोगों के घर टूट रहे है, उनसे मिलने पहुंची थी. लेकिन पुलिस ने उन्हें डिटेन कर लिया. आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा था कि दिल्ली की एक भी झुग्गी को तोड़ा नहीं जाएगा. लेकिन अब उनकी गंदी नजर भूमिहीन कैंप की झुग्गियों पर पड़ी है. बीजेपी सरकार के इस बुलडोजर एक्शन के खिलाफ जनता विरोध कर रही है. बीजेपी झुग्गीवासियों को सड़क पर लाकर बेसहारा छोड़ रही है.

दिल्ली डेवलपमेंटऑथोरिटी (डीडीए) ने भूमिहीन कैंप से करीब से 900 झुग्गियों को हटाया. वहीं, डीडीए के मुताबिक भूमिहीन कैंप के 1862 लोगों को फ्लैट दिया है. भूमिहीन कैंप में डीडीए ने कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई शुरू की. नोटिस में निवासियों को तीन दिन में झुग्गियां खाली करने को कहा गया है. अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. इस कैंप में सैकड़ों परिवार रहते हैं, जिनमें से कई दशकों से वहां बसे हैं. आतिशी ने निवासियों के विस्थापन की आशंका जताई और कहा कि सरकार को पहले उनके पुनर्वास की व्यवस्था करनी चाहिए.

आम आदमी पार्टी ने आतिशी को हिरासत में लिए जाने के बाद ट्वीट करते हुए कहा, मद्रासी कैंप और वजीरपुर इलाके समेत दिल्ली की कई जगहों की झुग्गियां उजाड़ने के बाद बीजेपी की गंदी नजर अब भूमिहीन कैंप की झुग्गियों पर है. बीजेपी यहां भी बुलडोजर चलाकर गरीबों को बेघर करना चाहती है. लेकिन आम आदमी पार्टी ऐसा होने नहीं देगी. AAP इनकी तानाशाही का डटकर मुकाबला करेगी और झुग्गीवालों की आवाज को बुलंद करेगी.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय में डीयूएसआईबी, पीडब्ल्यूडी, डीडीए और एमसीडी के अधिकारियों के साथ बैठक में कहा था कि बुलडोजर कारवाई को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर एफआईआर दर्ज होगा. मुख्यमंत्री ने कहा, 'कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है, जबकि सरकार ने आश्वासन दिया है कि स्थायी आवास दिए बिना झुग्गियों को नहीं तोड़ा जाएगा.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Agra Conversion Case: आगरा में धर्मांतरण का रैकेट कैसे हुआ EXPOSED? Police Commisioner ने बताया
Topics mentioned in this article