एंटी करप्शन अफसर बनकर मनी एक्सचेंजर के घर पर 15 लोगों ने छापा मारा, पुलिस ने 4 को किया अरेस्‍ट

आवाज़ सुनकर एक पड़ोसी ने पुलिस को कॉल कर दिया. परिवार के लोगों ने 4 लोगों को पकड़ लिया लेकिन बाकी लोग भाग गए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
एंटी करप्‍शन अफसर बनकर घर में घुसे लोगों के मोबाइल फोन, गहने और कैश लेकर भागने की कोशिश की थी
नई दिल्‍ली:

दिल्ली के शाहदरा थाने के ठीक बगल में बने एक घर में 3 जुलाई की शाम 6 बजे 15 लोगों की एक टीम घुसी, उन्होंने खुद को पंजाब एंटी करप्शन का अफसर बताते हुए सभी घरवालों के फोन छीन लिए और रेड शुरू कर दी. ये घर एक मनी एक्सचेंजर का है जो चांदनी चौक में काम करते हैं. जब घर वालों ने उनसे सर्च वारंट मांगा तो वो हथियार दिखाकर धमकाने लगे. उन्होंने घर के ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर बेड और अलमारियों की तलाशी लेनी शुरू कर दी. यहां तक कि उन्होंने घर में एक महिला के साथ छेड़खानी भी की. इस दौरान घर में जो भी सामान मिला, उसे बोरियों में भरना शुरू कर दिया. वो  परिवार के लोगों के मोबाइल फोन, गहने और कैश लेकर भागने लगे. इसे लेकर पीड़ित परिवार के लोगों ने शोर मचा दिया. 

आवाज़ सुनकर एक पड़ोसी ने पुलिस को कॉल कर दिया. परिवार के लोगों ने 4 लोगों को पकड़ लिया लेकिन बाकी लोग भाग गए. पकड़े गए लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया. इनकी पहचान गुरजंत सिंह, नवजोत सिंह, सतपाल सिंह और एक महिला गुरप्रीत के तौर पर हुई है. इनके पास से एन्टी करप्शन फॉउंडेशन ऑफ इंडिया के पहचान पत्र और पंजाब नंबर की एक बोलेरो कार बरामद हुई है. सभी आरोपी पंजाब और चंडीगढ़ के रहने वाले हैं. इस मामले में बाकी आरोपियों की तलाश चल रही है. पुलिस के मुताबिक सभी पर पंजाब में पहले से ड्रग्स की तस्करी और धोखाधड़ी के केस दर्ज है.

* प्रधानमंत्री के 'न्यू इंडिया' में भक्तों से अब न्यायाधीश भी खतरे में : जयराम रमेश
* 'फ्लोर टेस्ट' में पास हुए एकनाथ शिंदे, समर्थन में पड़े 164 वोट
* Coronavirus: देश में कोरोना के 16,135 नए केस आए, 24 मरीजों की मौत

Advertisement

"लश्कर" के आतंकी का बीजेपी से निकला कनेक्शन, अब सफाई देने में लगी पार्टी

Advertisement
Featured Video Of The Day
America के कैलिफोर्निया में कैसे फैली भीषण आग?
Topics mentioned in this article