पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पत्नी AIIMS के इमरजेंसी में भर्ती, रसोई में गिरने से लगी पीठ में चोट

एक अधिकारी ने बताया कि जगदीप धनखड़ की पत्नी रसोई में गिर गईं थीं, जसकी वजह से उनकी पीठ में चोट लग गई. डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जगदीप धनखड़ की पत्नी एम्स में भर्ती.
फाइल फोटो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पत्नी सुदेश को दिल्ली एम्स के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया.
  • सुदेश जगदीप धनखड़ रसोई में गिरने के कारण पीठ में चोटिल हुईं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया.
  • सुदेश का इलाज एम्स के डॉक्टर कर रहे हैं और उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पत्नी सुदेश को गुरुवार को दिल्ली एम्स के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया, ये जानकारी अधिकारियों के हवाले से सामने आई है. अधिकारियों ने बताया कि पूर्व उपराष्ट्रपति की पत्नी को रसोई में गिरने की वजह से पीठ में चोट लग गई थी, जिसके बाद उनको एम्स के इमरजेंसी विभाग में लाया गया. उन्होंने बताया कि 70 साल की सुदेश जगदीप धखड़ के साथ एक वाहन में थीं. ये जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से सामने आई है.

ये भी पढ़ें- बच्चे को लगी चोट तो अस्पताल ने ठीक करने के लिए लगा दिया फेवीक्विक, मेरठ का ये मामला आपको हैरान कर देगा

एक अधिकारी ने बताया कि जगदीप धनखड़ की पत्नी रसोई में गिर गईं थीं, जसकी वजह से उनकी पीठ में चोट लग गई. डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं. बता दें कि जुलाई में पद छोड़ने के बाद से जगदीप धनखड़ अपने परिवार के साथ दिल्ली में छतरपुर के एक फार्महाउस में रह रहे हैं.

Featured Video Of The Day
UP News: अयोध्या में 25 नवंबर को भव्य ध्वजारोहण, PM Modi होंगे शामिल | Sawaal India Ka