दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में चली गोलियां; एक बदमाश ढेर, दो जवान भी जख्मी

Delhi Encounter: दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान दीपक नाम के एक बदमाश को मार गिराया गया है.  वह हरियाणा के जींद का रहने वाला था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मी भी जख्मी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराधियों और पुलिस के बीच एनकाउंटर का सिलसिला जारी है. ताजा मामला रोहिणी के अमन विहार इलाके का है, यहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर के दौरान कई राउंड गोलियां चलीं. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश ढेर कर दिया गया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान दीपक नाम के एक बदमाश को मार गिराया गया है.  वह हरियाणा के जींद का रहने वाला था.  पुलिस को 2019 में दर्ज हुए एक मामले में दीपक की तलाश थी. एनकाउंटर में कांस्टेबल विकास और सन्नी भी घायल हो गए हैं.  

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने बदमाशों और अपराधियों के धरपकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया है. हाल ही में पुलिस ने द्वारका में एनकाउंटर के बाद सुहेल खान नाम के बदमाश को पकड़ा था. पुलिस हत्या के मामले में सुहेल की तलाश कर रही थी. उस पर करीब आधा दर्जन मामले दर्ज है. मुठभेड़ के दौरान सुहेल के पैर में गोली लगी थी.   

वीडियो: केजरीवाल बोले- एक अप्रैल के बाद किसान को आत्महत्या नहीं करने देंगे

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: भारत ने पाकिस्तान को 241 रनों पर सीमित किया
Topics mentioned in this article