ELV अभियान के चलते आयकॉनिक मर्सडीज को शख्स ने दिल्ली से चंडीगढ़ भेजा, कहा नई गाड़ी से बेहतर है मर्सडीज 

बाइक और कारों के शौकीन रतन ढिल्लों ने X पर लिखा कि उनके पिता की निशानी 16 साल पुरानी ये मर्सडीज है. मैं चुनौती देता हूं कि ये अब की आधुनिक कारों से भी कम प्रदूषण देती है. क्या अब इस विंटेज कार को कबाड़ी को दे दूं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली में 10-15 साल पुरानी गाड़ियों को ईंधन न देने के नियम के चलते वाहन मालिक बेचने को मजबूर हो रहे हैं
  • सरकार के फैसले के विरोध में सोशल मीडिया पर कई लोग अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं और आलोचना कर रहे हैं
  • रतन ढिल्लों ने अपनी पुरानी मर्सडीज को चंडीगढ़ भेजा और इसके प्रदर्शन को लेकर चिंता जताई
  • कारोबारी वरुण विज को अपनी मर्सडीज सिर्फ ढाई लाख रुपये में बेचनी पड़ी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली में 10-15 साल पुरानी गाड़ियों को ईंधन न देने और सीज करने के चलते कई लोग अब अपनी मंहगी कारों को सस्ते में बेच रहे हैं या अपनी कारों को दूसरी जगह ले जा रहे हैं. 1 जुलाई को आश्रम पेट्रोल पंप पर एक E सीरीज मर्सडीज को सीज करके डंपिंग यार्ड में भेज दिया गया. इसी के चलते सोशल मीडिया से लेकर कई जगहों पर दिल्ली सरकार के इस फैसले की आलोचना हो रही है.

अभियान के डर से आयकॉनिक मर्सडीज को चंडीगढ़ भेजा 

बाइक और कारों के शौकीन रतन ढिल्लों ने X पर लिखा कि उनके पिता की निशानी 16 साल पुरानी ये मर्सडीज है. मैं चुनौती देता हूं कि ये अब की आधुनिक कारों से भी कम प्रदूषण देती है. क्या अब इस विंटेज कार को कबाड़ी को दे दूं. रतन ढिल्लो ने NDTV से बात करते हुए कहा कि ये मर्सडीज E280V6 कार है. यह 2008 का मॉडल है और इसे उन्होंने बाहर से मंगवाया था. ये कार करीब 1 लाख 30 हजार किमी चल चुकी है. 

उन्होंने कहा, कार की सभी चीजें काम कर रही हैं और बहुत अच्छी कंडीशन में है लेकिन दिल्ली सरकार के लिए ये स्क्रैप है. उन्होंने सरकार से पूछा है कि क्या इसकी गारंटी है कि इस तरह की कार को स्क्रैप करने से दिल्ली का AQI लेवल नीचे आ जाएगा. अगर कम नहीं हुआ तो फिर वो कोई दूसरा बहाना खोज लेंगे.

Advertisement

रतन ढिल्लो ने अब अपनी मर्सडीज को दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचा दिया है. इसी तरह दिल्ली के कारोबारी वरुण विज ने 2015 में मर्सडीज़ 84 लाख में खरीदी थी लेकिन इस अभियान के मद्देनजर कुछ दिन पहले अपनी कार को महज ढाई लाख में बेच दिया. सोशल मीडिया पर इस अभियान को लेकर अब एक नई बहस चल पड़ी है. बहुत सारे लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lalit Modi Vijay Mallya Viral Video: London में एक साथ दिखे भारत के दो भगोड़े, वीडियो हो रहा वायरल