'कोविड के कारण इलेक्ट्रिक बसों के आने में हुई देर, जल्‍द ही आएंगी' : परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत

कैलाश गहलोत ने कहा, 'कोविड के कारण इलेक्ट्रिक बसों के आने में देरी हुई, लेकिन उनका प्रोटोटाइप आ चुका है, जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें आ जाएंगीं.'

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कैलाश गहलोत ने कहा, सार्वजनिक परिवहन में और बसें जोड़ने के लिए हम 1,000 प्राइवेट बसें 'हायर' कर रहे हैं
नई दिल्‍ली:

दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण (Delhi Pollution) को कम करने की कवायद के तहत सार्वजनिक परिवहन (Public Transport) को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए गए हैं.  दिल्‍ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) ने गुरुवार को एक प्रेस  कॉन्‍फ्रेंस में कहा, 'सार्वजनिक परिवहन में और बसें जोड़ने के लिए हम 1,000 प्राइवेट बसें तुरंत 'हायर' कर रहे हैं. इस पब्लिक नोटिस इश्यू कर दिए गए हैं, बहुत जल्द ये बसें दिल्ली की सड़कों पर होंगीं. इसमें से कुछ बसें एयर कंडीशन हैं तो कुछ नॉन एसी.' डीटीसी बसों के आने में देरी को लेकर सवाल पर गहलोत ने कहा, 'जो 1000 लो फ्लोर बसें आनी थीं उसे BJP ने रोकी वरना वो जून महीने में ही सड़कों और आ चुकी होती. इसी तरह कोविड के कारण इलेक्ट्रिक बसों के आने में देरी हुई, लेकिन उनका प्रोटोटाइप आ चुका है, जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें आ जाएंगीं.'

उन्‍होंने बताया नो एंट्री में किसी भी तरह के कमर्शियल व्हीकल नहीं जा सकते हैं, लेकिन जिसे छोटा हाथी बोलते हैं, जो लाइट कमर्शियल व्हीकल होते हैं, उनमें दो कैटेगरी के इलेक्ट्रिक व्हीकल L5-10 और N-1 को हम ऐसे एरिया में एंट्री की अनुमति दे रहे हैं. दिल्ली सरकार की इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के कारण इस एरिया में भी इलेक्ट्रिक गाड़ियां आ रहीं हैं. जब हमने पॉलिसी लागू की थी, तब दिल्ली में सिर्फ 46 लाइट कमर्शियल व्हीकल थे, आज इनकी संख्या 1054 हो गई है. 

प्रदूषण को लेकर SC में केंद्र और दिल्ली सरकार को फटकार

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: अब सुरों के जरिए वार-पलटवार, AAP और BJP ने जारी किया गाना | Hot Topic