पेरिस के लूव्र म्यूजियम से नेपोलियन के जमाने के गहने सात मिनट में चोरी कर लिए गए थे. चोरों ने निर्माणाधीन हिस्से से हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म और डिस्क कटर का इस्तेमाल किया था. चोरी में तीन या चार बदमाश शामिल थे और उन्होंने नौ अनमोल गहने चुराए थे.