एयर इंडिया की मिलान से दिल्ली के लिए उड़ान AI138 तकनीकी समस्या के कारण 17 अक्टूबर को रद्द कर दी गई थी. 256 यात्री इस फ्लाइट से भारत आने वाले थे, जिन्हें पहले होटल में ठहराया गया और बाद में पुनः बुक किया गया. एयर इंडिया19 अक्टूबर को मिलान से दिल्ली के लिए एक स्पेशन फ्लाइट चलाएगी जो 20 अक्टूबर को पहुंचेगी.