दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना पहले एक घंटे में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर होते हुए दिखाई दे रही है. अबतक जिन 68 सीटों के रूझान मिले हैं, उनमें बीजेपी 42 और आप 25 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस को एक सीट पर बढ़त मिली हुई है. इन शुरूआती रूझानों में आप के लिए बुरी खबर यह है कि उसके तीन बड़े नेता पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री आतिशी और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पीछे चल रहे हैं.
आप के बड़े नेता कहां चल रहे हैं पीछे
केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहां वो बीजेपी के प्रवेश वर्मा से पीछे चल रहे हैं. वहीं आतिशी कालकाजी में बीजेपी के रमेश बिधूड़ी से पीछे चल रही हैं. वहीं जंगपुरा में मनीष सिसोदिया बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह से पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस ने केवल एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव समयपुर बादली सीट पर आगे चल रहे हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने भी रुझान देने शुरू कर दिए हैं. आयोग की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी अभी दो सीटों पर आगे चल रही है. उसे विश्वास नगर और शाहदरा सीट पर बढ़त मिली हुई है. विश्वासनगर सीट दिल्ली की एक ऐसी सीट है, जहां से बीजेपी 2013 से जीतती आ रही है. आप की आंधी में भी बीजेपी ने अपनी यह सीट बचाई थी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान
दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. अबसे कुछ देर बाद ही यह तय हो जाएगा कि दिल्ली पर अगले पांच साल तक किसका शासन होगा. इस चुनाव के लिए पांच फरवरी को मतदान हुआ था. दिल्ली के 11 जिलों में 19 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक 60.54 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. कुल 94 लाख 51 हजार 997 लोगों ने वोट डाला था.बुधवार को हुए मतदान में 50.42 लाख पुरुष और 44.08 लाख महिलाओं ने मतदान किया था. थर्ड जेंडर के 403 मतदाताओं ने वोट डाला था.
इस चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस बार दिल्ली का मुकाबला सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच माना जा रहा है. आप ने सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ा है. वहीं बीजेपी ने केवल 68 सीटों पर चुनाव लड़ा है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी से उम्मीदवार हैं, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं.केजरीवाल का मुकाबला बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से है.यहां हम बताएंगे कि दिल्ली की किस सीट पर कौन सा उम्मीदवार आगे चल रहा है और किस पार्टी ने कितनी सीटों पर बढ़त बनाई है.
एग्जिट पोल में किसकी बन रही है सरकार
वोटिंग के बाद आए कई 'एग्जिट पोल' में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत का अनुमान लगाया गया था. वहीं सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की बीजेपी के पीछे दिखाया गया है. वहीं पिछले दो चुनाव से शून्य पर सिमटी कांग्रेस को इस चुनाव में भी कोई लाभ होता हुआ नहीं दिख रहा है. हालांकि दो एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी(आप) की जीत का पूर्वानुमान लगाया गया है.
इस बार दिल्ली में 2020 की तुलना में कम मतदान हुआ है. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में 62.59 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में केवल 56 फीसदी मतदान हुआ था.
ये भी पढ़ें: कैसे खुलेगी EVM, कैसे आएंगे नतीजे... पहले वोट की गिनती से लेकर हर बात डीटेल में जानिए