आ गई DUSU के चुनाव की तारीख, 18 सितंबर को वोटिंग और 19 को होगी काउंटिंग 

नॉमिनेशन फॉर्म, एनुअल फीस के तौर पर 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट और एक लाख रुपये का बॉन्‍ड जमा करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर को दोपहर 3 बजे तक है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव 18 सितंबर को होंगे और मतगणना 19 सितंबर को आयोजित की जाएगी.
  • दिन की कक्षाओं के लिए वोटिंग सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक ओर शाम की कक्षाओं के लिए 3 से 7:30 बजे तक होगा.
  • नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर दोपहर तीन बजे तक है, और नामांकन पत्रों की जांच उसी दिन होगी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के चुनाव 18 सितंबर को होंगे। विश्वविद्यालय ने बुधवार को यह घोषणा की. विश्वविद्यालय ने बताया कि मतगणना 19 सितंबर को होगी. दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की एक अधिसूचना के अनुसार, दिन की कक्षाओं के लिए मतदान सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर एक बजे तक होगा जबकि शाम की कक्षाओं के छात्र दोपहर तीन बजे से शाम साढ़े सात बजे तक मतदान कर सकेंगे. 

5 बजे तक आ जाएगी लिस्ट 

अधिसूचना में कहा गया है कि नामांकन पत्र, वार्षिक शुल्क के रूप में 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट और एक लाख रुपये का बॉन्‍ड जमा करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर को दोपहर 3 बजे तक है. इसके अनुसार नामांकन पत्रों की जांच उसी दिन दोपहर 3:15 बजे की जाएगी, जिसके बाद शाम छह बजे तक विधिवत नामांकित उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की जाएगी. अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 11 सितंबर दोपहर 12 बजे तक है और उम्मीदवारों की अंतिम सूची उसी दिन शाम पांच बजे तक प्रकाशित कर दी जाएगी. 

कहां जमा होंगे नामांकन फॉर्म 

डूसू पदों के लिए, नामांकन पत्र उत्तरी परिसर में वनस्पति विज्ञान विभाग के सामने, सम्मेलन केंद्र स्थित मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में जमा किए जाने चाहिए. केंद्रीय परिषद की सीट के लिए नामांकन पत्र संबंधित कॉलेजों या विभागों में जमा किए जाने चाहिए. अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि आचार संहिता, छात्र संघ चुनावों पर उच्चतम न्यायालय के आदेश और संबंधित दिशानिर्देश डीयू की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jai Jawan With Aamir Khan: स्वतंत्रता दिवस पर देखें खास पेशकश, दोपहर 12 बजे सिर्फ NDTV पर
Topics mentioned in this article