DUSU Election 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने शानदार जीत हासिल की है. DUSU के केंद्रीय पैनल की 4 में से 3 सीटों पर ABVP ने अपना दबदबा बनाया है, जबकि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) को केवल एक सीट से संतोष करना पड़ा है.. डूसू चुनाव 2025 में कुल 1,53,100 पंजीकृत मतदाताओं में से 60,272 छात्रों ने मतदान किया था. मतदान प्रतिशत 39.36% रहा. इस बार कुल 21 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन मुख्य मुकाबला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और कांग्रेस समर्थित नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के बीच देखने को मिला.
दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव में कौन जीता, कौन हारा
पद | ABVP उम्मीदवार | NSUI उम्मीदवार |
अध्यक्ष | आर्यन मान (जीते) | जोसलिन नंदिता चौधरी (हारीं) |
उपाध्यक्ष | गोविंद तंवर (हारे) | राहुल झांसला (जीते) |
सचिव | कुणाल चौधरी (जीते) | कबीर (हारे) |
संयुक्त सचिव | दीपिका झा (जीते) | लवकुश भड़ाना (हारे) |
16000 से अधिक मतों के अंतर से जीता.. आर्यन मान
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, ABVP नेता आर्यन मान ने कहा, "ABVP 3-1 से जीती और मैं अध्यक्ष पद पर 16000 से अधिक मतों के अंतर से जीता..."
आर्यन मान बने दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के प्रेसिडेंट, बहादुरगढ़ में भी खुशी की लहर
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में इस बार हरियाणा के बेटे आर्यन मान ने प्रेसिडेंट पद पर शानदार जीत दर्ज की है. एबीवीपी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ते हुए उन्होंने एनएसयूआई की प्रत्याशी जोशलीन को भारी मतों के अंतर से पराजित किया. आर्यन की इस जीत ने न केवल दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों में उत्साह भर दिया है, बल्कि उनके गृहनगर बहादुरगढ़ में भी जश्न का माहौल है. आर्यन मान हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के रहने वाले हैं, और उनकी जीत के बाद बहादुरगढ़ की गलियों में ढोल-नगाड़ों की थाप गूंज उठी. लोगों ने लाल चौक पर पटाखे जलाए और मिठाई बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी.
डूसू चुनाव : एबीवीपी की जीत के बाद जेपी नड्डा ने बधाई दी
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बीवीपी की विजय पर युवा साथियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, "स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलते हुए एबीवीपी ने सदैव युवाओं को राष्ट्रवाद और निस्वार्थ सेवा की भावना से प्रेरित किया है. यह विजय दर्शाती है कि युवा पीढ़ी 'राष्ट्र प्रथम' के संदेश को अपना रही है, जो भारत को एक उज्ज्वल और सुदृढ़ भविष्य की ओर ले जाएगा."
यह सिर्फ मेरी जीत नहीं है, यह डीयू के सभी छात्रों की जीत... दीपिका झा
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की नवनिर्वाचित संयुक्त सचिव, ABVP नेता दीपिका झा ने कहा कि यह सिर्फ मेरी जीत नहीं है, यह डीयू के सभी छात्रों की जीत है, खासकर जो प्रवासी हैं और डीयू में पढ़ रहे हैं और रह रहे हैं. मैं एबीवीपी और डीयू के छात्रों को उनके समर्थन के लिए सारा श्रेय देती हूं. वे वोट चोरी की बात करते हैं, लेकिन उनका अपना उम्मीदवार 8000 वोटों से जीता है, इसलिए अब हम कह सकते हैं कि वे वोट भी चुराते हैं.
ABVP की शानदार जीत पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उन्हें बधाई दी
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में ABVP की शानदार जीत पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, 'दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में ABVP की शानदार जीत के लिए सभी युवा साथियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. यह जीत केवल एक संगठन की नहीं, बल्कि उन सभी युवाओं की है जो राष्ट्रभक्ति, अनुशासन, सेवा और संघर्ष को अपने जीवन का हिस्सा मानते हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे गर्व है कि मैंने भी दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष के रूप में यही संस्कार जिए और सीखे हैं. यह परिणाम दर्शाता है कि दिल्ली के युवा ज्ञान, शील और एकता के उन विचारों और संघर्षों के प्रति अडिग हैं, जिन्हें ABVP ने दशकों पहले स्थापित किया था. यह युवा शक्ति भविष्य में दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी और एक सशक्त, संस्कारित और आत्मविश्वासी राजधानी के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करेगी.'
DUSU चुनाव में जीत के बाद क्या बोले ABVP के कुणाल चौधरी
DUSU चुनाव में ABVP के कुणाल चौधरी ने सचिव पद जीता. उन्होंने कहा कि मुझे दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ का सचिव चुना गया है और मैं दिल्ली विश्वविद्यालय के समस्त छात्र समुदाय का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. मैं हाथ जोड़कर आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. मैं दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रत्येक छात्र को यह विश्वास भी दिलाता हूं कि जब भी किसी को मेरी आवश्यकता होगी, मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा.
जीत के बाद ABVP नेता कुणाल चौधरी ने क्या कहा?
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के नवनिर्वाचित सचिव और ABVP नेता कुणाल चौधरी ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मैं दिल्ली विश्वविद्यालय के हर छात्र को वोट देने और मुझे समर्थन देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं उन्हें विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जब भी उन्हें मेरी जरूरत होगी, मैं उनके साथ खड़ा रहूंगा.
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव : चुनाव के नतीजे इस प्रकार हैं
अध्यक्ष पद: ABVP के आर्यन मान ने जीत हासिल की.
उपाध्यक्ष पद: NSUI के राहुल झांसला ने जीत दर्ज की.
सचिव पद: ABVP के कुणाल चौधरी विजयी रहे.
संयुक्त सचिव पद: ABVP की दीपिका झा ने जीत हासिल की.
ABVP की प्रचंड जीत पर अमित शाह ने दी बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में ABVP की प्रचंड जीत पर परिषद के कार्यकर्ताओं को बधाई. यह जीत युवाओं की राष्ट्र प्रथम की विचारधारा में अटूट विश्वास का प्रतिबिंब है. इस विजय से परिषद की छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति में परिवर्तित करने की यात्रा को और अधिक गति मिलेगी.
DUSU चुनाव में ABVP ने मारी बाजी, 4 में से 3 सीट पर ABVP के उम्मीदवार जीते
DUSU चुनाव 2025: अध्यक्ष पद पर जीते ABVP के आर्यन मान, देखिए खास बातचीत
डूसू चुनाव : एनएसयूआई के उपाध्यक्ष पद पर जीत पर राहुल यादव झांसला का जश्न
DUSU चुनाव 2025 में साफ हुई केंद्रीय पैनल की तस्वीर
दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव 2025 की काउंटिंग अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है. केंद्रीय पैनल की तस्वीर लगभग साफ हो गई है. अध्यक्ष पद पर ABVP के आर्यन मान, उपाध्यक्ष NSUI के राहुल झांसला, सचिव पद पर ABVP के कुणाल चौधरी, संयुक्त सचिव पद पर ABVP की दीपिका झा ने निर्णायक बढ़त बना ली है. ABVP ने बनाई DUSU चुनाव में 3-1 से बढ़त बना रही है.
16वें राउंड के बाद ABVP 3 और NSUI एक सीट पर आगे
ABVP उम्मीदवारों की स्थिति
- अध्यक्ष: आर्यन मान- 21854
- उपाध्यक्ष: गोविंद तंवर- 16013
- सचिव: कुणाल चौधरी- 18506
- संयुक्त सचिव: दीपिका झा- 16501
NSUI प्रत्याशियों का हाल
- अध्यक्ष: जोसलिन नंदिता चौधरी- 9973
- उपाध्यक्ष: राहुल झांसला- 22770
- सचिव: कबीर- 12419
- संयुक्त सचिव: लवकुश भड़ाना- 13996
10वें राउंड के बाद DUSU चुनाव में स्थिति
ABVP उम्मीदवारों की स्थिति
- अध्यक्ष: आर्यन मान- 12532
- उपाध्यक्ष: गोविंद तंवर- 9483
- सचिव: कुणाल चौधरी- 10649
- संयुक्त सचिव: दीपिका झा-9706
NSUI प्रत्याशियों का हाल
- अध्यक्ष: जोसलिन नंदिता चौधरी- 6132
- उपाध्यक्ष: राहुल झांसला-13636
- सचिव: कबीर- 7667
- संयुक्त सचिव: लवकुश भड़ाना- 8455
9वें राउंड के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंटस यूनियन के चुनाव में क्या स्थिति
ABVP उम्मीदवारों की स्थिति
- अध्यक्ष: आर्यन मान- 10362
- उपाध्यक्ष: गोविंद तंवर- 7643
- सचिव: कुणाल चौधरी-8353
- संयुक्त सचिव: दीपिका झा-8009
NSUI प्रत्याशियों का हाल
- अध्यक्ष: जोसलिन नंदिता चौधरी- 5294
- उपाध्यक्ष: राहुल झांसला-8317
- सचिव: कबीर- 6727
- संयुक्त सचिव: लवकुश भड़ाना- 7055
DUSU Election Result: 8वें राउंड के बाद कौन आगे कौन पीछे?
डूसू चुनाव में 8 राउंड की गिनती हो चुकी है और एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के आर्यन मान बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के उम्मीदवार राहुल झांसला बढ़त बनाए हुए है.
ABVP उम्मीदवारों की स्थिति
- अध्यक्ष-आर्यन मान-8248
- उपाध्यक्ष-गोविंद तंवर- 6019
- सचिव-कुणाल चौधरी-6536
- संयुक्त सचिव-दीपिका झा-5936
NSUI प्रत्याशियों का हाल
- अध्यक्ष-जोसलिन नंदिता चौधरी-3814
- उपाध्यक्ष-राहुल झांसला-8317
- सचिव-कबीर-4719
- संयुक्त सचिव-लवकुश भड़ाना-5159
DUSU Election: राउंड 7 के बाद स्थिति, किस उम्मीदवार को कितने मिले वोट
ABVP उम्मीदवार
- अध्यक्ष : आर्यन मान- 877
- उपाध्यक्ष : गोविंद तंवर- 632
- सचिव : कुणाल चौधरी- 801
- संयुक्त सचिव : दीपिका झा- 861
NSUI उम्मीदवार
- अध्यक्ष : जोश्लिन नंदिता चौधरी- 533
- उपाध्यक्ष : राहुल झांसला- 1509
- सचिव : कबीर- 1005
- संयुक्त सचिव : लवकुश भड़ाना- 920
राउंड 4 के बाद क्या स्थिति, किस उम्मीदवार को कितने मिले वोट
ABVP उम्मीदवार
- अध्यक्ष - आर्यन मान 814
- उपाध्यक्ष - गोविंद तंवर 707
- सचिव - कुणाल चौधरी 640
- संयुक्त सचिव- दीपिका झा 571
NSUI उम्मीदवार
- अध्यक्ष - जोश्लिन नंदिता चौधरी 377
- उपाध्यक्ष - राहुल झांसला 726
- सचिव - कबीर 476
- संयुक्त सचिव- लवकुश भड़ाना 455
DUSU Election Voting: तीसरे राउंड में किस उम्मीदवार को कितने वोट मिले
ABVP उम्मीदवार
- अध्यक्ष - आर्यन मान 1073
- उपाध्यक्ष - गोविंद तंवर 954
- सचिव - कुणाल चौधरी 1123
- संयुक्त सचिव- दीपिका झा 767
NSUI उम्मीदवार
- अध्यक्ष - जोश्लिन नंदिता चौधरी 480
- उपाध्यक्ष - राहुल झांसला 931
- सचिव - कबीर 466
- संयुक्त सचिव- लवकुश भड़ाना 733
DUSU इलेक्शन: पहले राउंड की काउंटिंग
ABVP उम्मीदवार
- अध्यक्ष - आर्यन मान 1696
- उपाध्यक्ष - गोविंद तंवर 1202
- सचिव - कुणाल चौधरी 1410
- संयुक्त सचिव- दीपिका झा 1315
NSUI उम्मीदवार
- अध्यक्ष - जोश्लिन नंदिता चौधरी 714
- उपाध्यक्ष - राहुल झांसला 1606
- सचिव - कबीर 845
- संयुक्त सचिव- लवकुश भड़ाना 877
ABVP के आर्यन मान NSUI की जोसलिन से आगे
डूसू चुनाव के लिए मतगणना जारी है. एबीवीपी के आर्यन मान एनएसयूआई की जोसलिन नंदिता चौधरी से आगे चल रहे हैं. पहले राउंड में 982 वोटों से आर्यन आगे चल रहे हैं. आर्यन को1696 और जोसलिन को 714 वोट पहले राउंड में मिले हैं.
डूसू चुनाव के वोटों की गिनती शुरू, प्रत्याशी बेचैन
डूसू चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. ठीक नौ बजे वोटों की गिनती शुरू हुई. सभी प्रत्याशी बेचैन दिखे. अपने-अपने समर्थकों के साथ वो अपने वोटों की गिनती को देख रहे हैं.
बस कुछ देर में शुरू होगी वोटो की गिनती
डूसू चुनाव के वोटों की गिनती बस कुछ देर में शुरू होने वाली है. कई प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पहुंच चुके हैं. डीयू प्रशासन के अधिकारी भी मतगणना स्थल पर पहुंच चुके हैं. 9 बजे से मतगणना का काम शुरू हो जाएगा.
DUSU चुनाव से छात्रों को क्या उम्मीदें
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के बीच छात्रों ने कहा कि वे अपने लिए एक ऐसा नेता चाहते हैं, जो उनके मूलभूत मुद्दों को तवज्जो दे. छात्रों ने राज्यवाद और जातिवाद से परे हटकर एक ऐसे नेता को चुनने की अपील की है, जो छात्रों के हितों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार न करे.
कब आएगा डूसू चुनाव का रिजल्ट
डूसू चुनाव में वोटों की मतगणना आज सुबह 9 बजे से शुरू की जाएगी. विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक, मतगणना 19 सितंबर की देर शाम तक पूरी हो जाएगी, जिसके बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. मतगणना की यह पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी.
डूसू चुनाव में कौन लड़ाई में
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और एनएसयूआई ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव (डूसू) चुनाव के लिए केंद्रीय पैनल की चारों प्रमुख सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. एबीवीपी ने अध्यक्ष पद पर आर्यन मान को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर गोविंद तंवर, सचिव पद पर कुणाल चौधरी और सह सचिव पद पर दीपिका झा एबीवीपी के उम्मीदवार हैं.
दूसरी तरफ, एनएसयूआई की ओर से जोश्लिन नंदिता चौधरी अध्यक्ष पद की उम्मीदवार है. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर राहुल झांसला, सचिव पद पर कबीर और सह सचिव पद के लिए लव कुश बधाना मैदान में हैं.
डूसू से निकले ये बड़े नेता
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, अजय माकन, अलका लांबा, प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, विजय गोयल जैसे नेता DUSU से ही निकले और बाद में राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हुए. दिल्ली की वर्तमान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी डूसू के जरिए ही यहां तक पहुंचीं हैं.
डूसू चुनाव 2025: मतदान के आंकड़े
डूसू चुनाव 2025: मतदान के आंकड़े
•कुल मतदाता (Registered Voters): 1,53,100
•मतदान करने वाले (Polled Votes): 60,272
•मतदान प्रतिशत (Turnout): 39.36%
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 में कुल 1,53,100 पंजीकृत मतदाताओं में से 60,272 छात्रों ने मतदान किया. मतदान प्रतिशत 39.36% रहा.
DUSU Election Results: EVM में गड़बड़ी के आरोप
चुनाव के दौरान NSUI ने ABVP पर आरोप लगाया कि EVM में गड़बड़ी की गई और विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ मिलकर मत प्रक्रिया प्रभावित की जा रही है. NSUI ने कुछ कॉलेजों में मतदान के दौरान उनके समर्थकों पर दबाव डालने की घटनाओं की भी शिकायत की. वहीं, ABVP ने NSUI समर्थकों और नेता रौनक खत्री पर किरोड़ीमल कॉलेज में जबरन घुसने का आरोप लगाया. ABVP का कहना है कि NSUI की ये गतिविधियां चुनाव में बाधा डालने की कोशिश हैं.